ETV Bharat / state

रायगढ़ में साम्हर का शिकार करने वाले 6 शिकारी गिरफ्तार - Samhar hunting accused arrested in Raigarh

रायगढ़ में बिजली के करंट से साम्हर का शिकार करने वाले 6 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी गोमर्डा अभयारण्य में शिकार करने आए थे.

Samhar hunting in Raigarh
रायगढ़ में साम्हर का शिकार
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 3:46 PM IST

रायगढ़: गोमर्डा अभयारण्य (Raigarh Gomarda Sanctuary) में वन्यप्राणियों की भरमार है. यहां आए दिन इनकी मौजूदगी का अहसास होता है. इसी वजह से शिकारी भी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. लेकिन वन अमला भी शिकारियों को दबोचने के लिए लगातार उन पर निगरानी रखे हुए है. रायगढ़ में साम्हर का शिकार करने के लिए बिजली करंट का उपयोग करने वाले 6 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Samhar victim of electric current in Raigarh) है. मामले की जानकारी वन अमले को लग गई थी और तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रायगढ़ में शिकारी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कोरिया में वनकर्मियों की हड़ताल: आग, चोरी और शिकार की घटनाएं बढ़ी

यूं करते थे शिकार: बरमकेला क्षेत्र के कोर्रापानी और भालूपानी के बीच कक्ष क्रमांक 942 पीएफ में भालूपानी में रहने वाले कुछ ग्रामीणों के द्वारा बीती रात 11000 केवी विद्युत तार का करंट बिछाया गया था. जिसमें एक साम्हर फंस गया और उसकी मौत हो गई. तभी मामले की जानकारी मुखबिर से गोमर्डा अभ्यारण बरमकेला प्रभारी सुरेंद्र अजय को हो गई. इसके बाद तत्काल प्रभारी रेंजर बरमकेला ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घेराबंदी करते हुए साम्हर का शिकार करते हुए छह शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से शिकार के लिए लगाए गए तार और मृत वन्यप्राणी का अवशेष मिला. जिसे बरामद कर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

शिकारियों पर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: भालूपानी निवासी छह शिकारियों पर साम्हर के शिकार का आरोप है. जिसमें नरेश बरिया, दयाराम बरिया, अमृतलाल, रोहित बरिया, जलधर बरिया, संतोष बरिया शामिल थे. जिन्हें वन अमले द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बरमकेला गोमर्डा अभ्यारण्य प्रभारी सुरेंद्र अजय के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी इन्होंने इस तरह के शिकारियों को गिरफ्तार किया है.

रायगढ़: गोमर्डा अभयारण्य (Raigarh Gomarda Sanctuary) में वन्यप्राणियों की भरमार है. यहां आए दिन इनकी मौजूदगी का अहसास होता है. इसी वजह से शिकारी भी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. लेकिन वन अमला भी शिकारियों को दबोचने के लिए लगातार उन पर निगरानी रखे हुए है. रायगढ़ में साम्हर का शिकार करने के लिए बिजली करंट का उपयोग करने वाले 6 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Samhar victim of electric current in Raigarh) है. मामले की जानकारी वन अमले को लग गई थी और तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रायगढ़ में शिकारी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कोरिया में वनकर्मियों की हड़ताल: आग, चोरी और शिकार की घटनाएं बढ़ी

यूं करते थे शिकार: बरमकेला क्षेत्र के कोर्रापानी और भालूपानी के बीच कक्ष क्रमांक 942 पीएफ में भालूपानी में रहने वाले कुछ ग्रामीणों के द्वारा बीती रात 11000 केवी विद्युत तार का करंट बिछाया गया था. जिसमें एक साम्हर फंस गया और उसकी मौत हो गई. तभी मामले की जानकारी मुखबिर से गोमर्डा अभ्यारण बरमकेला प्रभारी सुरेंद्र अजय को हो गई. इसके बाद तत्काल प्रभारी रेंजर बरमकेला ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घेराबंदी करते हुए साम्हर का शिकार करते हुए छह शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से शिकार के लिए लगाए गए तार और मृत वन्यप्राणी का अवशेष मिला. जिसे बरामद कर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

शिकारियों पर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: भालूपानी निवासी छह शिकारियों पर साम्हर के शिकार का आरोप है. जिसमें नरेश बरिया, दयाराम बरिया, अमृतलाल, रोहित बरिया, जलधर बरिया, संतोष बरिया शामिल थे. जिन्हें वन अमले द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बरमकेला गोमर्डा अभ्यारण्य प्रभारी सुरेंद्र अजय के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी इन्होंने इस तरह के शिकारियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.