रायगढ़: तमनार से घरघोड़ा तक सड़क निर्माण का कार्य हाल ही में पूरा हुआ है, लेकिन इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश आते ही यह सड़क भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई. उनका आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में स्तरहीन सामानों का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से यहां की सड़क शुरुआती बारिश में ही धंस गई.
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार जब पुल से सड़क को जोड़ने के लिए मिट्टी का भराव करा रहा था, उस वक्त ही ग्रामीणों ने पहले दोनों ओर दीवार निर्माण कराने को कहा था, लेकिन ठेकेदार ने उनकी बात नहीं मानी, जिससे पहली बारिश में मिट्टी बहने से सड़क धंस गई है.
बीते साल सड़क टूटने से हो चुकी है मौत
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटने की वजह से बीते साल भी बारिश के समय एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, फिर भी प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है. बीते बरसात में भी जरेकेला से लगे हुए देवगढ़ गांव में एक पुलिया तेज बारिश से बह गई थी, जिसमें कार सवार लोग भी बह गए थे. वहीं कार वालों को बचाने के बाद एक ट्रेलर टूटे पुल में जा घुसा, जहां मौके पर ही चालक की मौत हो गई थी.
पढ़ें- भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, चोरहा नाला का पुल टूटा
वर्तमान में घटना के तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इस सड़क का सुधार नहीं हो पाया है, जिससे यहां किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. वहीं प्रशासन की लापरवाही और स्थानीय ग्रामीणों की मुआवजे की मांग की वजह से सड़क सुधार का काम अब तक रुका हुआ है.