रायगढ़ : मतदाता जागरण महोत्सव के लिए पूरे देश में घूम-घूमकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए रितेश्वर महाराज जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में रायगढ़ में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुरु माने जाने वाले रितेश्वर महाराज के साथ खास बातचीत में उन्होंने कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि किसी भी चीज में अति लोगों को बर्दाश्त नहीं होती है. चाहे वह सरकार हो या कुछ. ठीक उसी प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार ने 15 साल प्रदेश में राज किया है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा भी काम किया, जिससे जनता ने उन्हें 2018 में पूरी तरह से नकार दिया.
रितेश्वर महाराज आनंदम धाम ट्रस्ट वृंदावन से पूरे देश में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरण महोत्सव चला रहे हैं. इस कड़ी में वह शुक्रवार को रायगढ़ में लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि अगर 90% मतदान होता है तब एक मजबूत और निष्पक्ष सरकार बनेगी, जो देश हित में काम करेगी.