रायगढ़: शहर के पुरानी हटरी बाजार की व्यवस्था का नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने जायजा लिया, जिसके बाद पुरानी हटरी बाजार में अतिक्रमण खाली करा कर सड़क चौड़ीकरण कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही पुराने बाजार को पालिका बाजार के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. बता दें कि कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर दो से तीन मंजिला इमारत बना ली है. इसके लिए नजूल विभाग कार्रवाई करेगी और अवैध निर्माण पर जुर्माना कर उनका नियमितीकरण करने की बात भी अधिकारी कह रहे हैं.
निगम कमिश्नर का कहना है कि जो स्थिति है, उसे सुधारने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद प्लान बनाकर पालिका बाजार बनाया जाएगा और बेहतर व्यवस्था के साथ बाजार बसाया जाएगा.
पढ़ें- रायगढ़: सड़क हादसे में बिजली विभाग के 2 जूनियर इंजीनियर समेत 4 की मौत
धीरे-धीरे कर लिया गया कब्जा
बता दें कि शहर में नगर पालिका परिषद के दौरान सब्जी और अन्य सामग्री बेचने के लिए पसरा निर्माण करके व्यवसायियों को आंबटित किया गया था. इस बाजार को पुरानी हटरी के नाम से जाना जाता है. धीरे-धीरे पसरों को दुकान में तब्दील कर व्यवसायियों ने बेजा कब्जा कर लिया. आलम यह है कि अब पुरानी हटरी की संकरी गलियों से ऑटो-रिक्शा भी पार नहीं हो सकती है.
यह भी पढ़ें- रायगढ़: लॉकडाउन में नहीं हुआ संक्रमण पर नियंत्रण, नई रणनीति से होगी कोरोना से लड़ाई
फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती
सकरी गलियों की वजह से बाजार की व्यवस्था हमेशा बिगड़ी रहती है. किसी आगजनी या विषम परिस्थितियों में सहायता के लिए दमकल की गाड़ियां या एंबुलेंस भी इन सकरी गलियों से होकर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकती. लिहाजा बाजार को रिकंस्ट्रक्शन करने की सख्त जरूरत है. इसी के चलते निगम कमिश्नर ने निर्णय लिया है.