रायगढ़: जिले के खरसिया थाना अंतर्गत गीधा गांव में होली के दिन एक 20 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया था. युवती के विरोध के बाद उसका सिर कुचल दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़की पर जबरन शादी का दवाब डाल रहा था. इंकार करने पर युवती को घसीट कर खेत में ले जाया गया, जहां उससे सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की गई. युवती के विरोध के बाद असफल आरोपियों ने युवती का सिर कुचलकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
युवती की हालत गंभीर
युवती के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की. पतासाजी के दौरान एक बच्चे ने परिजन को बताया कि युवती लहूलुहान हालत में खेत में पड़ी है. इसके बाद परिजन ने मौके पर पहुंचकर युवती को खरसिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे रायगढ़ के बाद रायपुर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.