ETV Bharat / state

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रायगढ़ पुलिस का नाम, 6 घंटे में बांटे 12 लाख मास्क

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:23 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:33 PM IST

रायगढ़ पुलिस ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कम समय में सबसे ज्यादा मास्क बांटने के लिए 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' में रायगढ़ पुलिस का नाम दर्ज हुआ है.

Raigarh police name recorded in Golden Book
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रायगढ़ पुलिस का नाम दर्ज

रायगढ़: 6 घंटे में कई स्थानों पर सबसे ज्यादा मास्क वितरण का पहला रिकार्ड रायगढ़ पुलिस के नाम हुआ. 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' में रायगढ़ पुलिस की मुहिम 'एक रक्षासूत्र मॉस्क का' को दर्ज किया गया है.

संस्था ने दिया ई-सर्टिफिकेट

रायगढ़ पुलिस को 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' ने ई-सर्टिफिकेट भी दिया है. जिससे 6 घंटे में सबसे ज्यादा फेस मास्क का वितरण कई स्थानों पर करने का पहला विश्व रिकार्ड रायगढ़ पुलिस के नाम दर्ज हो गया है. वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' ने बुधवार को रायगढ़ पुलिस के आधिकारिक ई-मेल पर सर्टिफिकेट भेजा है.

पुलिस ने मास्क बांटकर बनाया रिकॉर्ड, अब नहीं पहनोगे तो कटेगा चालान

6 घंटे में बांटे करीब 12 लाख मास्क

रायगढ़ पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन 'एक रक्षासूत्र मास्क का' अभियान के तहत जन सहयोग से महज 6 घंटो में रायगढ़ के एक हजार से ज्यादा जगहों पर 12 लाख 37 हजार मास्क मुफ्त में बांटे थे. जिसका उल्लेख संस्था ने अपने सर्टिफिकेट में किया है. यह खुद अपने आप में एक अनोखा रिकार्ड है. रायगढ़ पुलिस सहित इस महाअभियान में सहभागिता निभाने वालों को अब रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्थाओं से सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार है.

स्थानीय लोगों ने भी बांटे मास्क

रायगढ़ पुलिस प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी करीब 2 लाख 50 हजार मास्क बांटकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने कहा था कि अब वे लोगों में मास्क पहनने को लेकर जागरुकता की मुहिम में कड़ाई बरतेंगे. मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी. जिससे की कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

रायगढ़: 6 घंटे में कई स्थानों पर सबसे ज्यादा मास्क वितरण का पहला रिकार्ड रायगढ़ पुलिस के नाम हुआ. 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' में रायगढ़ पुलिस की मुहिम 'एक रक्षासूत्र मॉस्क का' को दर्ज किया गया है.

संस्था ने दिया ई-सर्टिफिकेट

रायगढ़ पुलिस को 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' ने ई-सर्टिफिकेट भी दिया है. जिससे 6 घंटे में सबसे ज्यादा फेस मास्क का वितरण कई स्थानों पर करने का पहला विश्व रिकार्ड रायगढ़ पुलिस के नाम दर्ज हो गया है. वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' ने बुधवार को रायगढ़ पुलिस के आधिकारिक ई-मेल पर सर्टिफिकेट भेजा है.

पुलिस ने मास्क बांटकर बनाया रिकॉर्ड, अब नहीं पहनोगे तो कटेगा चालान

6 घंटे में बांटे करीब 12 लाख मास्क

रायगढ़ पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन 'एक रक्षासूत्र मास्क का' अभियान के तहत जन सहयोग से महज 6 घंटो में रायगढ़ के एक हजार से ज्यादा जगहों पर 12 लाख 37 हजार मास्क मुफ्त में बांटे थे. जिसका उल्लेख संस्था ने अपने सर्टिफिकेट में किया है. यह खुद अपने आप में एक अनोखा रिकार्ड है. रायगढ़ पुलिस सहित इस महाअभियान में सहभागिता निभाने वालों को अब रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्थाओं से सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार है.

स्थानीय लोगों ने भी बांटे मास्क

रायगढ़ पुलिस प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी करीब 2 लाख 50 हजार मास्क बांटकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने कहा था कि अब वे लोगों में मास्क पहनने को लेकर जागरुकता की मुहिम में कड़ाई बरतेंगे. मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी. जिससे की कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : Aug 6, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.