रायगढ़: पुलिस प्रशासन ने जिले में मास्क बांटकर रक्षाबंधन मनाया. पुलिस-प्रशासन ने करीब 12 लाख 30 हजार मास्क बांटे हैं. स्थानीय लोगों, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने करीब 2 लाख 50 हजार मास्क बांट कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि अब वे लोगों में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता की मुहिम में कड़ाई बरतेंगे. मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई भी करेंगे.
रायगढ़ पुलिस ने सोमवार को रक्षाबंधन पर करीब 12 लाख 30 हजार मास्क बांटे. आम लोगों ने भी करीब ढाई लाख मास्क बांटे हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग और पुलिस के इस मुहिम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही अब पुलिस कोरोना से बचाने के लिए लोगों पर कड़ाई बरतने की भी बात कह रहे हैं.
नियमों की अनदेखी: रायपुर के टाटीबंध चौक पर चालानी कार्रवाई
पुलिस को वॉट्सअप कर सकते हैं तस्वीर
रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शहरवासी अब जिले में कहीं भी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की फोटो खींचकर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर +917762222599 पर वॉट्सअप कर सकते हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी. मास्क नहीं पहनने वालों पर अब फाइन लगाया जाएगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी इस तरह से कार्रवाई की तैयारी चल रही है. रायगढ़ पुलिस ने पूरी तरह से कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और जो भी यह नहीं करेगा उन पर कार्रवाई भी करेगी.