ETV Bharat / state

एक्शन मोड पर रायगढ़ पुलिस, महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर लगा रही ब्रेक - रायगढ़ न्यूज

रायगढ़ पुलिस इन दिनों गुमशुदा नाबालिग बच्चे और बच्चियों को लेकर एक्शन मोड पर है. जिला पुलिस नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में कार्रवाई को लेकर लगातार सफलता पा रही है. साथ ही रायगढ़ पुलिस को सबसे तेज कार्रवाई करने के मामले में प्रदेशभर में सम्मानित भी किया जा चुका है.

raigarh-police-intensifies-action-in-criminal-cases-involving-women-and-children
रायगढ़ पुलिस महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर लगा रही ब्रेक
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:07 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है. इसी के तहत रायगढ़ पुलिस भी इन दिनों एक्शन मोड पर है. जिला पुलिस कई अभियान चलाकर के नाबालिग बालक बालिकाओं की पतासाजी कर रही है. साथ ही जल्द से जल्द नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में सफलता पा रही है.

रायगढ़ पुलिस महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर लगा रही ब्रेक

रायगढ़ पुलिस के मुताबिक जिले में अभी 125 गुमशुदगी के मामले लंबित पड़े हैं, जबकि साल 2020 में 85 नाबालिग बालक-बालिकाओं को पुलिस ने खोज करके उनके परिजनों तक पहुंचा दिया है. वहीं पुलिस किडनैपिंग या भगा ले जाने जैसे अपराध करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पुलिस का कहना है जिले के अन्य बच्चों को भी जल्द खोज लिया जाएगा. साथ ही उनके परिवार से मिलाया जाएगा.

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12 बाइक जब्त

बच्चों को समाज में लाने का प्रयास

रायगढ़ पुलिस गुमशुदा बच्चे और बच्चियों की लगातार पतासाजी कर रही है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्चे मुख्यधारा से बिछड़कर अपराधिक गतिविधियों में शामिल ना हो. इसीलिए जल्द से जल्द रेस्क्यू करके उनको फिर से समाज में लाने का प्रयास किया जा रहा है.

1 साल में 85 और 2 महीने में 25 बच्चों की कर चुके हैं रेस्क्यू

रायगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि साल 2020 के जनवरी से लेकर अक्टूबर महीने तक 85 बच्चों का रेस्क्यू कर चुके हैं. सितंबर-अक्टूबर में ही 25 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है. इस तरह अब पुलिस पूरी चुस्ती के साथ नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में काम कर रही है. साथ ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है. पुलिस अधिक्षक ने बताया कि जब घर के चिराग उनके परिवार को वापस मिलते हैं, तब परिजनों में एक खुशी की लहर होती है. इसलिए रायगढ़ पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्परता से कार्रवाई कर रही है.

आईपीएल में सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, लैपटॉप के साथ नकद बरामद

सबसे तेज कार्रवाई के मामले में रायगढ़ पुलिस हो चुकी है सम्मानित

रायगढ़ पुलिस की अपहरण और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को महज 4 दिनों में चार्जशीट दायर करने के मामले में प्रदेशभर में तारीफ हुई है. प्रदेश का सबसे तेज कार्रवाई के लिए पूंजीपथरा थाना के थाना प्रभारी और स्टाफ को सम्मानित भी किया गया है. रायगढ़ के सभी थानों में गुमशुदगी और पुराने लंबित मामले और महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति फिर से विश्वास जागने लगा है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है. इसी के तहत रायगढ़ पुलिस भी इन दिनों एक्शन मोड पर है. जिला पुलिस कई अभियान चलाकर के नाबालिग बालक बालिकाओं की पतासाजी कर रही है. साथ ही जल्द से जल्द नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में सफलता पा रही है.

रायगढ़ पुलिस महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर लगा रही ब्रेक

रायगढ़ पुलिस के मुताबिक जिले में अभी 125 गुमशुदगी के मामले लंबित पड़े हैं, जबकि साल 2020 में 85 नाबालिग बालक-बालिकाओं को पुलिस ने खोज करके उनके परिजनों तक पहुंचा दिया है. वहीं पुलिस किडनैपिंग या भगा ले जाने जैसे अपराध करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पुलिस का कहना है जिले के अन्य बच्चों को भी जल्द खोज लिया जाएगा. साथ ही उनके परिवार से मिलाया जाएगा.

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12 बाइक जब्त

बच्चों को समाज में लाने का प्रयास

रायगढ़ पुलिस गुमशुदा बच्चे और बच्चियों की लगातार पतासाजी कर रही है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्चे मुख्यधारा से बिछड़कर अपराधिक गतिविधियों में शामिल ना हो. इसीलिए जल्द से जल्द रेस्क्यू करके उनको फिर से समाज में लाने का प्रयास किया जा रहा है.

1 साल में 85 और 2 महीने में 25 बच्चों की कर चुके हैं रेस्क्यू

रायगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि साल 2020 के जनवरी से लेकर अक्टूबर महीने तक 85 बच्चों का रेस्क्यू कर चुके हैं. सितंबर-अक्टूबर में ही 25 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है. इस तरह अब पुलिस पूरी चुस्ती के साथ नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में काम कर रही है. साथ ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है. पुलिस अधिक्षक ने बताया कि जब घर के चिराग उनके परिवार को वापस मिलते हैं, तब परिजनों में एक खुशी की लहर होती है. इसलिए रायगढ़ पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्परता से कार्रवाई कर रही है.

आईपीएल में सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, लैपटॉप के साथ नकद बरामद

सबसे तेज कार्रवाई के मामले में रायगढ़ पुलिस हो चुकी है सम्मानित

रायगढ़ पुलिस की अपहरण और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को महज 4 दिनों में चार्जशीट दायर करने के मामले में प्रदेशभर में तारीफ हुई है. प्रदेश का सबसे तेज कार्रवाई के लिए पूंजीपथरा थाना के थाना प्रभारी और स्टाफ को सम्मानित भी किया गया है. रायगढ़ के सभी थानों में गुमशुदगी और पुराने लंबित मामले और महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति फिर से विश्वास जागने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.