रायगढ़: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है. इसी के तहत रायगढ़ पुलिस भी इन दिनों एक्शन मोड पर है. जिला पुलिस कई अभियान चलाकर के नाबालिग बालक बालिकाओं की पतासाजी कर रही है. साथ ही जल्द से जल्द नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में सफलता पा रही है.
रायगढ़ पुलिस के मुताबिक जिले में अभी 125 गुमशुदगी के मामले लंबित पड़े हैं, जबकि साल 2020 में 85 नाबालिग बालक-बालिकाओं को पुलिस ने खोज करके उनके परिजनों तक पहुंचा दिया है. वहीं पुलिस किडनैपिंग या भगा ले जाने जैसे अपराध करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. पुलिस का कहना है जिले के अन्य बच्चों को भी जल्द खोज लिया जाएगा. साथ ही उनके परिवार से मिलाया जाएगा.
अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12 बाइक जब्त
बच्चों को समाज में लाने का प्रयास
रायगढ़ पुलिस गुमशुदा बच्चे और बच्चियों की लगातार पतासाजी कर रही है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्चे मुख्यधारा से बिछड़कर अपराधिक गतिविधियों में शामिल ना हो. इसीलिए जल्द से जल्द रेस्क्यू करके उनको फिर से समाज में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
1 साल में 85 और 2 महीने में 25 बच्चों की कर चुके हैं रेस्क्यू
रायगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि साल 2020 के जनवरी से लेकर अक्टूबर महीने तक 85 बच्चों का रेस्क्यू कर चुके हैं. सितंबर-अक्टूबर में ही 25 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है. इस तरह अब पुलिस पूरी चुस्ती के साथ नाबालिग बच्चे और महिलाओं से जुड़े अपराधों में काम कर रही है. साथ ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है. पुलिस अधिक्षक ने बताया कि जब घर के चिराग उनके परिवार को वापस मिलते हैं, तब परिजनों में एक खुशी की लहर होती है. इसलिए रायगढ़ पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्परता से कार्रवाई कर रही है.
आईपीएल में सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, लैपटॉप के साथ नकद बरामद
सबसे तेज कार्रवाई के मामले में रायगढ़ पुलिस हो चुकी है सम्मानित
रायगढ़ पुलिस की अपहरण और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को महज 4 दिनों में चार्जशीट दायर करने के मामले में प्रदेशभर में तारीफ हुई है. प्रदेश का सबसे तेज कार्रवाई के लिए पूंजीपथरा थाना के थाना प्रभारी और स्टाफ को सम्मानित भी किया गया है. रायगढ़ के सभी थानों में गुमशुदगी और पुराने लंबित मामले और महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति फिर से विश्वास जागने लगा है.