ETV Bharat / state

Raigarh crime news : रायगढ़ पुलिस ने फरार वारंटियों को पकड़ा - Raigarh crime news

Raigarh police caught absconding warranties रायगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए पिछले दो साल से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ की है. जिसमें 45 वारंटियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

रायगढ़ पुलिस ने फरार वारंटियों को पकड़ा
रायगढ़ पुलिस ने फरार वारंटियों को पकड़ा
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 5:47 PM IST

रायगढ़ : पिछले 2 दिनों से रायगढ़ पुलिस विशेष अभियान चलाकर 45 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 25 वारंटी की मौत हो चुकी है. जिनकी मृत्यु प्रमाण पत्र माननीय न्यायालय में पेशकर, कुल मिलाकर 70 वारंटियों की तामिली कराई है. इन फरार वारंटियों की संख्या आगे बढ़ सकती है. एडिशनल एसपी का कहना था कि कुछ वारंटी चोरी की वारदात कर फरार थे, इनके पकड़े जाने पर चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.Raigarh crime news

एडिशनल एसपी रायगढ़ ने बताया कि '' रायगढ़ जिले में कुल 2 हजार वारंटी हैं. जिनमें से 70 की पहचान कर 45 को पकड़ा है. वहीं 25 वारंटी की मौत हो चुकी है. उनका मृत्यु प्रमाण पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है. वहीं पुलिस की 10 टीमें अभी भी अन्य प्रदेशों में वारंटियों की तलाश कर रही है. उन फरार वारंटियों की संख्या आगे बढ़ सकती है.'' Raigarh police caught absconding warranties

इस विशेष अभियान में कोतवाली से 4, थाना चक्रधर नगर से 4, जूटमिल चौकी से 2, थाना पूंजीपथरा से 5, थाना धरमजयगढ़ से 2, थाना तमनार से 3, थाना घरघोड़ा से 2, थाना लैलूंगा से 2, थाना खरसिया से 3, चौकी खरसिया से 8, थाना भूपदेवपुर से 5, थाना छाल से 3, कुल मिलाकर 45 वारंटियों को पकड़ा गया है.

रायगढ़ : पिछले 2 दिनों से रायगढ़ पुलिस विशेष अभियान चलाकर 45 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 25 वारंटी की मौत हो चुकी है. जिनकी मृत्यु प्रमाण पत्र माननीय न्यायालय में पेशकर, कुल मिलाकर 70 वारंटियों की तामिली कराई है. इन फरार वारंटियों की संख्या आगे बढ़ सकती है. एडिशनल एसपी का कहना था कि कुछ वारंटी चोरी की वारदात कर फरार थे, इनके पकड़े जाने पर चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.Raigarh crime news

एडिशनल एसपी रायगढ़ ने बताया कि '' रायगढ़ जिले में कुल 2 हजार वारंटी हैं. जिनमें से 70 की पहचान कर 45 को पकड़ा है. वहीं 25 वारंटी की मौत हो चुकी है. उनका मृत्यु प्रमाण पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है. वहीं पुलिस की 10 टीमें अभी भी अन्य प्रदेशों में वारंटियों की तलाश कर रही है. उन फरार वारंटियों की संख्या आगे बढ़ सकती है.'' Raigarh police caught absconding warranties

इस विशेष अभियान में कोतवाली से 4, थाना चक्रधर नगर से 4, जूटमिल चौकी से 2, थाना पूंजीपथरा से 5, थाना धरमजयगढ़ से 2, थाना तमनार से 3, थाना घरघोड़ा से 2, थाना लैलूंगा से 2, थाना खरसिया से 3, चौकी खरसिया से 8, थाना भूपदेवपुर से 5, थाना छाल से 3, कुल मिलाकर 45 वारंटियों को पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.