ETV Bharat / state

कुछ ही घंटे में सुलझी शिवांश की किडनेपिंग की गुत्थी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, बच्चा सकुशल

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:44 PM IST

रायगढ़ पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में ही 6 साल के बच्चे की अपहरण की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस ने बच्चे को झारखंड के खूंटी से सकुशल बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
झारखंड पुलिस ने शिवांश को सकुशल बरामद किया

खरसिया\रायगढ़: जिला पुलिस ने अपहृत शिवांश को किडनेपिंग के कुछ ही घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ पुलिस ने बच्चे और आरोपी को झारखंड के खूंटी से बरामद किया.

दरअसल शनिवार शाम 6 बजे छ: साल का शिवांश अपने कुक के साथ कुरकुरे लेने निकला लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. काफी देर होने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, पर कहीं पता नहीं चला. थक-हारकर परिजनों ने शाम 7 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने भी मामले में बिना देर किए कार्रवाई शुरू की. रात 1 बजे झारकंड के खूंटी से शिवांश को सकुशल बरामद कर लिया.

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
शिवांश को ले जाता आरोपी

घर में खाना बनाने वाले कुक ने किया अपहरण

परिजनों ने बचाया कि 2 दिन पहले शिवांश के परिजनों और कुक रामखिलावन में नोक-झोंक हो गई थी. बात बढ़ने के बाद रसोइए को काम से निकाल दिया गया. शनिवार शाम कुछ सामान छूट जाने का बहाना कर आरोपी कुक लगभग शाम 5 बजे शिवांश के घर पहुंचा. बार खेल बच्चे पर प्यार जताते हुए उसे चिप्स, कुरकुरे खिलाने का बहाना बनाकर ले गया. आरोपी 6 बजे शिवांश को अपनी बाइक में बिठाया और दूर निकल गया. काफी देर बाद परिजनों ने बच्चे की खोज खबर लेनी शुरू की. कुक का फोन लगाया तो उसका फोन बंद आने लगा. घबराए परिजनों ने घटना की सूचना खरसिया चौकी में दी.

8 साल के बच्चे के साथ समलैंगिक संबंध बनाया, आरोपी हुआ फरार

सूचना मिलने के बाद एक्शन में पुलिस

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
रायगढ़ पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने एसडीओपी पीताम्बर पटेल और टीआई सुमतराम साहू को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो अपहृत बच्चा और कुक एक बाइक पर सवार होकर जाते दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी. रसोइए और बच्चे के सीसीटीवी फुटेज और फोटो को वायरल कर दिया गया. रसोइए का आधार कार्ड डिटेल भी सोशल मीडिया में जारी किया गया.

कुछ ही घंटों में झारखंड के खूंटी से हुई गिरफ्तारी

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
आरोपी

आखिरकार देर रात ये खबर मिली कि पुलिस ने शिवांश को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है.

खरसिया\रायगढ़: जिला पुलिस ने अपहृत शिवांश को किडनेपिंग के कुछ ही घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ पुलिस ने बच्चे और आरोपी को झारखंड के खूंटी से बरामद किया.

दरअसल शनिवार शाम 6 बजे छ: साल का शिवांश अपने कुक के साथ कुरकुरे लेने निकला लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. काफी देर होने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, पर कहीं पता नहीं चला. थक-हारकर परिजनों ने शाम 7 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने भी मामले में बिना देर किए कार्रवाई शुरू की. रात 1 बजे झारकंड के खूंटी से शिवांश को सकुशल बरामद कर लिया.

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
शिवांश को ले जाता आरोपी

घर में खाना बनाने वाले कुक ने किया अपहरण

परिजनों ने बचाया कि 2 दिन पहले शिवांश के परिजनों और कुक रामखिलावन में नोक-झोंक हो गई थी. बात बढ़ने के बाद रसोइए को काम से निकाल दिया गया. शनिवार शाम कुछ सामान छूट जाने का बहाना कर आरोपी कुक लगभग शाम 5 बजे शिवांश के घर पहुंचा. बार खेल बच्चे पर प्यार जताते हुए उसे चिप्स, कुरकुरे खिलाने का बहाना बनाकर ले गया. आरोपी 6 बजे शिवांश को अपनी बाइक में बिठाया और दूर निकल गया. काफी देर बाद परिजनों ने बच्चे की खोज खबर लेनी शुरू की. कुक का फोन लगाया तो उसका फोन बंद आने लगा. घबराए परिजनों ने घटना की सूचना खरसिया चौकी में दी.

8 साल के बच्चे के साथ समलैंगिक संबंध बनाया, आरोपी हुआ फरार

सूचना मिलने के बाद एक्शन में पुलिस

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
रायगढ़ पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने एसडीओपी पीताम्बर पटेल और टीआई सुमतराम साहू को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो अपहृत बच्चा और कुक एक बाइक पर सवार होकर जाते दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी. रसोइए और बच्चे के सीसीटीवी फुटेज और फोटो को वायरल कर दिया गया. रसोइए का आधार कार्ड डिटेल भी सोशल मीडिया में जारी किया गया.

कुछ ही घंटों में झारखंड के खूंटी से हुई गिरफ्तारी

raigarh police arrested kidneper from jharkhand and recovered kidnapped child shivansh safely
आरोपी

आखिरकार देर रात ये खबर मिली कि पुलिस ने शिवांश को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.