रायगढ़: रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह एक हादसा हुआ. यहां स्टील का गर्म स्लैग एक मजदूर पर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. मजदूर की उम्र 52 साल है. उसका नाम चीनी लाल पटेल बताया जा रहा है. वह पेलोड ऑपरेटर के पद पर काम करता था. पूरी घटना पतरापाली गांव के जिंदल स्टील प्लांट की है.
स्टील मेल्टिंग शॉप में मजदूर करता था काम: पुलिस अधिकारी ने बताया कि चीनी लाल पटेल जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के स्टील मेल्टिंग शॉप में काम करता था. वह SMS सेक्शन 2 में काम कर रहा था. तभी यह हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट की भट्टी से पिघला हुआ एक मलवा यानी की स्लैग मजदूर के ऊपर गिर गया. जिससे पहले वह गंभीर रूप से झुलसा. फिर उसकी मौत हो गई.
हादसे की जांच शुरू: रायगढ़ पुलिस की टीम स्टील प्लांट के अंदर जांच के लिए गई. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस ने शव को भिजवाया है. हादसे की क्या वजह है इसका पता लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ प्लांट प्रबंधन ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद प्लांट में तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.
हादसे पर जिंदल स्टील प्लांट प्रबंधन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाला चीनी लाल पटेल सोमवार को नाइट शिफ्ट की ड्यूटी में प्लांट में आया था. तभी पेलोड ऑपरेटर का काम करते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया.
सोर्स: पीटीआई