रायगढ़: जिले में कांग्रेस के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा. एक तरफ वार्ड क्रमांक 34 की भाजपा पार्षद पुष्पा निरंजन साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. तो दूसरी तरफ निगम मेयर के खिलाफ भाजपा की नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.
भाजपा पार्षद ने कांग्रेस ज्वाइन की: राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने पुष्पा निरंजन साहू ने कांग्रेस प्रवेश किया. निगम में भाजपा पार्षद मंडल की तरफ से महापौर जानकी काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव फेल हो गया. बीजेपी के 21 पार्षदों का भी साथ नहीं मिला.
मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा: बीते कुछ दिनों से रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेसी महापौर जानकी काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ऊहापोह की स्थिति नजर आ रही थी. जिसे सफल बनाने निगम भाजपा मंडल एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी. लेकिन महापौर के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा को उसके मौजूदा 21 पार्षदों का साथ भी नहीं मिल सका. दो पार्षद भी अनुपस्थित रहे.
बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी रायगढ़ दौरे पर पहुंचे थे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली के जरिए छत्तीसगढ़ में हुंकार भरी. प्रदेश की जनता को भाजपा के पक्ष में वोट डालकर सरकार बनाने की अपील की, लेकिन उनके दौरे के दूसरे ही दिन भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.