रायगढ़ : जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण केलो नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए केलो डेम के तीन गेट खोल दिए गए हैं. बारिश की वजह से शहर का चक्रपथ मरीन ड्राइव भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है. निचली बस्तियों में भी जल स्तर बढ़ने लगा है.
शहर के पैठूडबरी, चिरंजीवदास नगर, मोदीनगर, पैठु डबरी, खेतपारा, तेंदुदीपा, बंगलापरा, बेलादुला और इंदिरा नगर इलाके में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. कलेक्टर ने बारिश को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी किया है. साथ ही हेल्पलाइन नम्बर 07762223750 भी जारी किया है. लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर जलमग्न हो गया है.
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद भी जिले में कोई विशेष तैयारी नहीं की गई थी. लिहाजा रायगढ़ निकाय क्षेत्र के 48 वार्ड डूबने की कगार पर आ गए हैं. सभी वार्डों में बारिश का पानी भर रहा है. ड्रेनेज सिस्टम फेल साबित हो रहे हैं. इसके साथ ही निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से रायगढ़ नगरी निकाय क्षेत्र के कई मकान ढह गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडे डुबान क्षेत्रों में जाकर मौके का जायजा ले रहे हैं.
पढे़ं: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट किया जारी
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि बारिश की वजह से जिन लोगों का घर टूटा है, राजस्व विभाग उनका सत्यापन कर रहा है. जिसके बाद उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से जहां पर जलभराव हुए हैं वहां के लोगों को अस्थाई शिविर में शिफ्ट करने की भी व्यवस्था की जा रही है. जब जलस्तर कम होगा और घर सूख जाएगें तब उनको वापस भेज दिया जाएगा. फिलहाल लोगों को अस्थाई शिविर और सामुदायिक भवन पर रखने की व्यवस्था की जा रही है.
बारिश के कारण गिरा इनका मकान
- अक्ति दास
- बोट लाल बरेट
- डमरू सतनामी
- रामकुमार निराला
- नानकी यादव
कृष्ण नगर
- समय लालराम भांटा
- संजय यादव
जलभराव प्रभावित गांव
- मोदीनगर
- पैठु
- डबरी
- खेतपारा
- तेंदुदीपा
- बंगलापरा
- बेलादुला