रायगढ़: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के जूटमिल इलाके से वाहन तलाशी के दौरान पुलिस ने 15 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. तीन कार की जांच और तीन कार से कुल 15,64,500 रूपये नकद बरामद किए गए हैं. कार सवार इन पैसों को लेकर कोई भी ठोस ब्यौरा नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है.
आचार संहिता के बाद रायगढ़ में बरती जा रही सख्ती: आचार संहिता लागू होने के बाद रायगढ़ पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. इसी का नतीजा था कि पुलिस को यह सफलता मिली है. शहर में सभी चेक पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जा रही है. इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. इस बार गुप्त सूचना के आधार पर रायगढ़ पुलिस की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने यह कार्रवाई की है.
तीन वाहनों से 15 लाख कैश बरामद: दरअसल, सोमवार को जूटमिल इलाके के छातामुड़ा चौक के पास आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान तीन कार से पुलिस ने 15 लाख से अधिक रकम बरामद किया है. एक कार से 2 लाख 64 हजार 500 रुपया कैश मिला है. वहीं, दूसरी कार से 4 लाख रुपया कैश मिला है. इसके अलावा कोड़ातराई में एक अन्य वाहन से पुलिस ने 9 लाख रुपया कैश जब्त किया है. इस तरह कुल 15 लाख से अधिक रकम पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इन पैसों का चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था.
छातामुड़ा चौक और जूटमिल इलाके में पुलिस की टीम ने 3 वाहनों से कुल 15 लाख रुए कैश जब्त किए हैं. वाहन चालकों ने कैश को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. आशंका है कि चुनाव के लिए ये रकम ले जाई जा रही हो. मामले में जांच की जा रही है. -अभिनव उपाध्याय, सीएसपी, रायगढ़
बताया जा रहा है कि इन तीनों वाहन चालकों ने कैश से संबंधित सही जानकारी नहीं दी है. यही कारण है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी रकम को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बता दें कि चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग तेज कर दी गई है. इस दौरान लगातार कैश की जब्ती पुलिस की ओर से की जा रही है. खास कर सरहदी इलाकों में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है.