ETV Bharat / state

Raigarh Crime News: ईंट से कूंच कूंचकर बड़े भाई को मार डाला, सबूत मिटाने के लिए जला दिया शव - important evidence

रायगढ़ जूटमिल के सोनूमुड़ा क्षेत्र के एक मकान में मिले युवक के शव मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी से अहम सबूत जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. important evidence seized

Raigarh Crime News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:17 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़: सोनूमुड़ा क्षेत्र के एक मकान में 3 दिन पहले मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ईंट से कूंच कूंचकर बड़े भाई को मार डाला था और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया. दोनों भाइयों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. इसी वजह से तैश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली.

29 जनवरी को पुलिस को मिली थी हत्या की सूचना: थाना प्रभारी जूटमिल को 29 जनवरी के सुबह सूचना मिली की जूटमिल सोनूमुड़ा में रहने वाले रितेश चौहान के घर में शव पड़ा है. मृतक की पत्नी गीता चौहान ने बताया कि "उसका पति जितेश चौहान दर्जी का काम करता था. वह पति और बच्चों के साथ वो संजय नगर में रहती है. देवर रितेश चौहान और मुकेश चौहान सास के साथ सोनूमुड़ा में रहते थे. पति और दोनों देवर शराब पीने के आदी थे. 28 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे से जितेश बिना बताए घर से कहीं निकला था. सुबह बेटे को सोनूमुड़ा भेजा तो हत्या की जानकारी हुई."

leopard terror in balod: बालोद के रिहायशी इलाके गुरुर में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को बनाया शिकार

जली हालत में था शव, कनपटी पर चोट के निशान: गीता ने बताया कि "बेटे ने आकर जानकारी दी कि पापा चाचा के कमरा में जला पड़ा है. तब सोनूमुड़ा देवर के घर के पास जाकर देखा तो जितेश जले हालत में था, उसकी कनपटी पर चोट का निशान था. मोहल्लेवाले और पुलिस को सूचना दी." गीता ने देवरों पर ही हत्या करने की आशंका जताई थी.

पूछ़ताछ में रितेश ने कबूल किया जुर्म: थाना प्रभारी जूटमिल ने अज्ञात आरोपी पर हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत अपराध दर्ज किया. संदेही भाइयों का पता लगाया गया. इनमें से एक रितेश उर्फ सैंडी (28 साल) को जूटमिल स्टाफ ने पतासाजी घेराबंदी कर ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास से हिरासत में लिया. पूछताछ में रितेश ने बताया कि "भाई की शराबखोरी से परेशान होकर उसने पास पड़े ईंट से जितेश के कनपटी पर मारा, जिससे वो मर गया. डर के मारे भाई की लाश को पास में पड़े प्लास्टिक बोरी के साथ जला दिया. लेकिन शव पूरा नहीं जला, जिसे दूसरे खुले कमरे में घसीटकर ले गया. शर्ट, लाइटर को छिपाकर सारंगढ़ जाने के लिए बस स्टैंड की ओर निकला था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया."

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़: सोनूमुड़ा क्षेत्र के एक मकान में 3 दिन पहले मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ईंट से कूंच कूंचकर बड़े भाई को मार डाला था और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया. दोनों भाइयों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. इसी वजह से तैश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली.

29 जनवरी को पुलिस को मिली थी हत्या की सूचना: थाना प्रभारी जूटमिल को 29 जनवरी के सुबह सूचना मिली की जूटमिल सोनूमुड़ा में रहने वाले रितेश चौहान के घर में शव पड़ा है. मृतक की पत्नी गीता चौहान ने बताया कि "उसका पति जितेश चौहान दर्जी का काम करता था. वह पति और बच्चों के साथ वो संजय नगर में रहती है. देवर रितेश चौहान और मुकेश चौहान सास के साथ सोनूमुड़ा में रहते थे. पति और दोनों देवर शराब पीने के आदी थे. 28 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे से जितेश बिना बताए घर से कहीं निकला था. सुबह बेटे को सोनूमुड़ा भेजा तो हत्या की जानकारी हुई."

leopard terror in balod: बालोद के रिहायशी इलाके गुरुर में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को बनाया शिकार

जली हालत में था शव, कनपटी पर चोट के निशान: गीता ने बताया कि "बेटे ने आकर जानकारी दी कि पापा चाचा के कमरा में जला पड़ा है. तब सोनूमुड़ा देवर के घर के पास जाकर देखा तो जितेश जले हालत में था, उसकी कनपटी पर चोट का निशान था. मोहल्लेवाले और पुलिस को सूचना दी." गीता ने देवरों पर ही हत्या करने की आशंका जताई थी.

पूछ़ताछ में रितेश ने कबूल किया जुर्म: थाना प्रभारी जूटमिल ने अज्ञात आरोपी पर हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत अपराध दर्ज किया. संदेही भाइयों का पता लगाया गया. इनमें से एक रितेश उर्फ सैंडी (28 साल) को जूटमिल स्टाफ ने पतासाजी घेराबंदी कर ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास से हिरासत में लिया. पूछताछ में रितेश ने बताया कि "भाई की शराबखोरी से परेशान होकर उसने पास पड़े ईंट से जितेश के कनपटी पर मारा, जिससे वो मर गया. डर के मारे भाई की लाश को पास में पड़े प्लास्टिक बोरी के साथ जला दिया. लेकिन शव पूरा नहीं जला, जिसे दूसरे खुले कमरे में घसीटकर ले गया. शर्ट, लाइटर को छिपाकर सारंगढ़ जाने के लिए बस स्टैंड की ओर निकला था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.