रायगढ़ : किरोड़ीमल नगर में ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 165 केसीसी खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की थी.इस फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर राहुल शर्मा को रायगढ़ पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है.इस केस में आरोपी ने बैंक के खाताधारकों की रकम को अपने परिचितों के खाते में ट्रांसफर करके पैसे निकाल लिए थे. बैंक मैनेजर पर 3 करोड़ 57 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का आरोप है.
कब हुआ था मामला दर्ज ? : रायगढ़ के कोतरारोड थाना में 20 जुलाई 2022 को धोखाधड़ी का केस रजिस्टर्ड हुआ था. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा किरोड़ीमल नगर के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने शिकायत की थी. शिकायत में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा पर किसानों के केसीसी अकाउंट में छेड़छाड़ और बैंक के मुख्य गेट की चाबी, तिजोरी की चाबी, बैंक का मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड लेकर फरार होना बताया गया था. जिसकी जांच कोतरा रोड पुलिस ने शुरु की थी.शिकायत में तीन करोड़ 57 लाख रुपए की हेराफेरी करने का जिक्र था.
कैसे गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी ? : पुलिस ने जब जांच शुरु की तो 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और उसकी मां बीना शर्मा को अजमेर से गिरफ्तार किया गया.वहीं इस केस से जुड़े दो आरोपी अभी भी फरार हैं. सभी आरोपियों के बैंक खातों को सीज किया गया है.पुलिस के मुताबिक आरोपी बैंक मैनेजर ऑनलाइन सट्टा का आदी था.इसलिए उसने ग्राहकों के अकाउंट में सेंधमारी की थी.मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अजमेर में टीम भेजी गई थी.जहां आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस में रखकर लोकेशन ट्रैस किया गया.इसके बाद गिरफ्तार करके रायगढ़ लाया गया.
''घटना का मुख्य आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर राहुल कुमार शर्मा ऑनलाइन सट्टा का आदी था. जिसने कई लाख रुपए ऑनलाइन सट्टा में गवां दिए हैं. पुलिस अभी सभी आरोपियों की बैंक खातों से छानबीन कर रही है. खातों में बचे रुपयों की रिकवरी की जाएगी.''उदित पुष्कर,जांच अधिकारी
चोर गिरोह का भंडाफोड़ ग्यारह से ज्यादा चोरियों का हुआ खुलासा |
प्रेमिका ने शादीशुदा लवर से पीछा छुड़ाने रखी खौफनाक साजिश |
10 लाख रुपए चोरी की शिकायत करने वाले के घर मिला करोड़ों का कैश |
इस केस में बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने किरोड़ीमल नगर के कियोस्क संचालक राहुल मेहता को भरोसे में लिया था. जिसे 12 अक्टूबर 2022 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.राहुल ने ही पुलिस को बताया था बैंक मैनेजर ने कियोस्क शाखा के बचत खाते में शेयर मार्केट में पैसा लगाने की बात कहकर पैसा ट्रांसफर करता था. इसके बाद राहुल शर्मा इन पैसों को अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर करवाकर निकाल लेता था.फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पैसों की रिकवरी की बात कह रही है.