ETV Bharat / state

रायगढ़ निगम ने की अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई, दुकानदार और पार्षद ने किया विरोध - raigarh nigam

रायगढ़ नगर निगम ने शहर के कई अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई की है. घड़ी चौक के पास दुकानदारों और पार्षद के विरोध के बाद निगम कर्मी वापस लौट गए.

रायगढ़ निगम की कार्रवाई
रायगढ़ निगम की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:19 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम का तोडूदस्ता टीम आज शहर के कई क्षेत्रों में ठेला, टपरा, घुमटी वालों पर कार्रवाई कर अपनी मंशा जता दी है. शहरी क्षेत्र में जितने भी अवैध अस्थाई दुकानें हैं, जिनसे शहर की यातायात प्रभावित हो रही है. उन दुकानों पर कार्रवाई की. सफाई और यातायात को प्रभावित करने के नाम पर हजारों रुपए की चालान किया जा रहा है. घड़ी चौक के पास दुकानदारों और पार्षद के विरोध के बाद निगम कर्मी वापस लौट गए.

यह भी पढ़ें: कांकेर में पैथोलॉजी लैब बंद होने से जनता परेशान

निगम प्रशासन की अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई: निगम आयुक्त ने टीम बनाकर आज शहर में दर्जनों अवैध अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई की है. हजारों रुपए की चालान किये गए. टीम शहर के सुभाष चौक, स्टेशन चौक, सक्तिगुड़ी चौक होते हुए घड़ी चौक पहुंची. इस कार्रवाई पर स्थानीय पार्षद शाखा यादव ने निगम प्रशासन पर सवाल उठाया है. पार्षद ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों की सरकार है. निगम के अधिकारी बीजेपी वालों के कहने पर कार्रवाई कर रही है. निगम के अधिकारी माहौल खराब होता देख अपने इस कार्रवाई को आज के लिए बंद कर वापस चले गए.

नगर निगम अधिकारियों की मनमानी: तोड़ूदस्ता के प्रभारी सूरत देवांगन ने कहा कि "शहर में जितने भी दुकाने यातायात को प्रभावित कर रहे हैं. उन्हें सात दिन पहले सूचना दे दी गई थी और 24 घंटे पहले भी मुनादी करवाया गया था. लेकिन स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि हमें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. इस कार्रवाई में निगम के अधिकारियों की मनमानी देखी गई. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि किसी को 5 सौ, किसी को 1 हजार तो किसी को 2 हजार की रसीद काटी गई. निगम के कर्मचारी अपने परिचय वालों का कम की रसीद काट रहे हैं. यहां तक कि कुछ दुकानदारों के दुकानों में जेसीबी भी चलाया गया और उनके सामानों को जब्ती बनाकर निगम ले गए."

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम का तोडूदस्ता टीम आज शहर के कई क्षेत्रों में ठेला, टपरा, घुमटी वालों पर कार्रवाई कर अपनी मंशा जता दी है. शहरी क्षेत्र में जितने भी अवैध अस्थाई दुकानें हैं, जिनसे शहर की यातायात प्रभावित हो रही है. उन दुकानों पर कार्रवाई की. सफाई और यातायात को प्रभावित करने के नाम पर हजारों रुपए की चालान किया जा रहा है. घड़ी चौक के पास दुकानदारों और पार्षद के विरोध के बाद निगम कर्मी वापस लौट गए.

यह भी पढ़ें: कांकेर में पैथोलॉजी लैब बंद होने से जनता परेशान

निगम प्रशासन की अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई: निगम आयुक्त ने टीम बनाकर आज शहर में दर्जनों अवैध अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई की है. हजारों रुपए की चालान किये गए. टीम शहर के सुभाष चौक, स्टेशन चौक, सक्तिगुड़ी चौक होते हुए घड़ी चौक पहुंची. इस कार्रवाई पर स्थानीय पार्षद शाखा यादव ने निगम प्रशासन पर सवाल उठाया है. पार्षद ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों की सरकार है. निगम के अधिकारी बीजेपी वालों के कहने पर कार्रवाई कर रही है. निगम के अधिकारी माहौल खराब होता देख अपने इस कार्रवाई को आज के लिए बंद कर वापस चले गए.

नगर निगम अधिकारियों की मनमानी: तोड़ूदस्ता के प्रभारी सूरत देवांगन ने कहा कि "शहर में जितने भी दुकाने यातायात को प्रभावित कर रहे हैं. उन्हें सात दिन पहले सूचना दे दी गई थी और 24 घंटे पहले भी मुनादी करवाया गया था. लेकिन स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि हमें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. इस कार्रवाई में निगम के अधिकारियों की मनमानी देखी गई. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि किसी को 5 सौ, किसी को 1 हजार तो किसी को 2 हजार की रसीद काटी गई. निगम के कर्मचारी अपने परिचय वालों का कम की रसीद काट रहे हैं. यहां तक कि कुछ दुकानदारों के दुकानों में जेसीबी भी चलाया गया और उनके सामानों को जब्ती बनाकर निगम ले गए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.