रायगढ़: कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की है. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही कोरोना नियंत्रण, कोरोना वैक्सीनेशन समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पीएम ने कलेक्टरों से चर्चा की है. इस चर्चा में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह भी शामिल हुए थे. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि उनसे भी जिले के बारे में जानकारी ली गई.
कोरोना के तीसरी लहर की करें तैयारी: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि कोरोना की तीसरे लहर को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर लें. इसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित होगे इसलिए महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ लगातार जानकारी लेकर व्यवस्था दुरुस्त करें. जिले के पीडियाट्रिक वार्ड में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए जो कोरोना से निपटने में मददगार साबित हो. रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति प्रदेश में पहले स्थान पर है. कोरोना केस में भले कमी आई हो लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.
धीरे-धीरे कम हो रहा रायगढ़ में कोरोना संक्रमण
बचता दें रायगढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ ही मरीजों की संख्या हर रोज लगभग 1500 थी. लॉकडाउन के लगभग 40 दिन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 से 500 के बीच रह रही है लेकिन मृत्यु दर कम नहीं हो पा रही. ऐसे में पीएम मोदी ने रायगढ़ कलेक्टर को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. साथ ही तीसरी लहर के लिए तैयारियां दुरुस्त करने को कहा है. पीएम ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर कलेक्टरों और शासन की तारीफ भी की है.
कलेक्टर भीम सिंह के साथ जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी, सहायक कलेक्टर कटारा, जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद थे. कलेक्टर ने बताया कि इस बैठक का मुख्य सार यह रहा कि कोरोना वायरस को लेकर सभी अभी से तैयारियां शुरू कर लें. इसमें लगभग 9 राज्य के कलेक्टर शामिल थे.