ETV Bharat / state

करीब 2 महीने बाद रायगढ़ होगा Unlock, खुलेंगे बाजार, इन नियमों का पालन करना जरूरी - रायगढ़ में बाजारों को खोलने की इजाजत

रायगढ़ में सोमवार यानी 7 जून से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है. कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है.

raigahr-unlock-after-two-months
करीब 2 महीने बाद रायगढ़ होगा Unlock
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:25 PM IST

रायगढ़: करीब 2 महीने बाद जिला अनलॉक होगा. सोमवार यानी 7 जून से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है. कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना होगा.

बस्तर में हाट-बाजारों को खोलने को लेकर फुटकर व्यापारी लगा रहे प्रशासन से गुहार

हर रविवार को टोटल लॉकडाउन होता है. इस दौरान आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने की अनुमति होती है. अनलॉक के दौरान क्या नियम होंगे ? किन चीजों का ख्याल रखना होगा ? एक नजर में देखिए.

  • वैवाहिक कार्यक्रमों में 20 से अधिक और दसगात्र में 10 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते.
  • दूध और पेपर के लिए सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और शाम को 5:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक अनुमति.
  • फास्ट फूड ,गुपचुप, समोसा दुकान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जा सकेंगे.
  • होटल और रेस्टोरेंट सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोलने की परमिशन. लेकिन केवल होम डिलीवरी की ही छूट दी गई है.
  • सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को भी 50% कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.
  • शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि मास्क और कड़ाई से सोशम डिस्टेंसिंग का पालन कराना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी. नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रायगढ़ में पिछले पांच दिनों का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा-

दिनांकनए मरीजों की संख्यामौत की संख्यारिकवर मरीजों की संख्या
4 जून1042217
3 जून 1355281
2 जून 1336204
1 जून 1776314
31 मई1604423

रायगढ़: करीब 2 महीने बाद जिला अनलॉक होगा. सोमवार यानी 7 जून से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है. कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना होगा.

बस्तर में हाट-बाजारों को खोलने को लेकर फुटकर व्यापारी लगा रहे प्रशासन से गुहार

हर रविवार को टोटल लॉकडाउन होता है. इस दौरान आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने की अनुमति होती है. अनलॉक के दौरान क्या नियम होंगे ? किन चीजों का ख्याल रखना होगा ? एक नजर में देखिए.

  • वैवाहिक कार्यक्रमों में 20 से अधिक और दसगात्र में 10 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते.
  • दूध और पेपर के लिए सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और शाम को 5:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक अनुमति.
  • फास्ट फूड ,गुपचुप, समोसा दुकान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जा सकेंगे.
  • होटल और रेस्टोरेंट सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोलने की परमिशन. लेकिन केवल होम डिलीवरी की ही छूट दी गई है.
  • सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को भी 50% कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.
  • शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि मास्क और कड़ाई से सोशम डिस्टेंसिंग का पालन कराना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी. नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रायगढ़ में पिछले पांच दिनों का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा-

दिनांकनए मरीजों की संख्यामौत की संख्यारिकवर मरीजों की संख्या
4 जून1042217
3 जून 1355281
2 जून 1336204
1 जून 1776314
31 मई1604423
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.