रायगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायगढ़ पहुंचने वाले हैं. उससे पहले सूबे का सियासी पारा हाई है. गुरुवार को पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे के मद्देनजर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सभा स्थल से पहले रायगढ़ शहर में जुटे. यहां उन्होंने पीएम मोदी से दो करोड़ रोजगार का हिसाब मांगा. महंगाई को लेकर भी पीएम मोदी के दौरे का विरोध किया.
महंगाई और बेरोजगारी पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पीएम से पूछे सवाल: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पीएम से सवाल पूछे हैं. इसे लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़कों पर डटे रहे. यूथ कांग्रेस और NSUI के 80 कार्यकर्ता सभी काला झंडा लेकर पीएम के दौरे का विरोध करने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने सभी 80 यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं को हिरासत में ले लिया.
"युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) के लगभग 80 कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर गांधी चौक पर हिरासत में लिया गया. जब वे प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है": दीपक मिश्रा, एसडीओपी
यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी वापस जाओ के नारे लगाए: पीएम मोदी के दौरे का विरोध करते हुए यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने पीएम मोदी वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि" वे बेरोजगारी के मु्द्दे पर पीएम से सवाल पूछ रहे हैं. इसके अलावा राज्य से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है". कोडातराई में पीएम के कार्यक्रम स्थल की ओर यह कार्यकर्ता बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी उन्हें हिरासत में रायगढ़ पुलिस ने ले लिया.
पीएम मोदी के सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त: पीएम मोदी की रायगढ़ के कोडातराई में सभा है. सभा स्थल पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. यहां विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियों के अलावा राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.