रायगढ़ : जिले के सरिया थाना के पास दिनदहाड़े राइसमिल के एजेंट से बाFक सवार 3 लोगों ने लाखों रुपए लूट लिए. शुक्रवार को एजेंट ने राइसमिल की बकाया 4 लाख का पेमेंट लेकर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पल्सर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उसका रास्ता रोका और चाकू की नोक पर धमकाते हुए नोटों का बैग लेकर फरार हो गया.
दरअसल, खरसिया के हनुमान राइस मिल संचालक राजेश अग्रवाल ने अपने मुंशी विरेंद्र राठौर को सरिया के पास पेमेंट लेने के लिए भेजा था. मुंशी दोपहर 12 बजे 4 लाख पेमेंट लेकर सरिया से निकला, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उसका रास्ता रोक कर और चाकू की नोक पर धमकाते हुए नोटों का बैग लेकर फरार हो गया.
मामले की सूचना पर सरिया पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी.