रायगढ़: धरमजयगढ़ के छाल थाना में नवपदस्थ थानेदार विवेक पाटले ने छाल थाने की कमान संभालते ही लकड़ी के तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छाल पुलिस कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 13 नग चिरान लकड़ी जब्त की है. केस में आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन से 13 नग चिरान लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. जिसको सब्जी के कैरेट से ढंक दिया गया था. मुखबिर से सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी पाटले के नेतृत्व में टीम आरोपियों की पतासाजी में निकली. थाने के सामने बेरिकेट्स लगा कर पिकअप वाहन को रोक कर जांच की गई. जिसमें 13 नग इमारती चिरान लकड़ी बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें-घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा, आरोपियों से 6 बाइक बरामद
पिकअप वाहन के ड्राइवर से पूछताछ पर किसी भी प्रकार के कागजात नहीं मिले हैं. वाहन का रजिस्ट्रेशन रघुवीर सिंह राजपूत के नाम से है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.