रायगढ़: महाजेनको की जनसुनवाई के विरोध में लोगों ने सुनवाई स्थल का घेराव कर दिया है. ग्रामीण शुक्रवार सुबह से ही जनसुनवाई का विरोध कर रहे हैं. जिले के लैलूंगा विधानसभा के अंतर्गत तमनार के डोलेसरा प्राथमिक शाला में जनसुनवाई आयोजित की गई है.
तमनार थाना क्षेत्र के 56 गांव के विस्थापन के विरोध में लोगों ने जनसुनवाई का विरोध किया है. अदानी ग्रुप के द्वारा 56 गांव में कोल माइंस लगने हैं. यह जनसुनवाई महाजेनको के लिए आयोजित कराया गया है.
पढ़ें : OSD राजेश सिंह को पद से हटाने से हटाने पर बृहस्पति सिंह का बयान
जनसुनवाई का कड़ा विरोध
भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोग इसका विरोध कर रहे हैं. पर्यावरण और महाजेनको के अधिकारी भी सुनवाई स्थल पर मौजूद रहे. साथ ही रायगढ़ पुलिस अधीक्षक और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.