रायगढ़: जिले के घरघोड़ा चारभाटा मोड़ के पास बुधवार को सिटी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बस लैलूंगा से रायगढ़ की तरफ आ रही थी. मोड़ को पहुंचने पर रफ्तार ज्यादा होने की वजह से पलट गई. जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया.
सात घायलों की हालत गंभीर: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना सुबह रायगढ़ जिले के घरघोड़ा-चारभाटा मोड़ पर हुई. बस लैलूंगा से रायगढ़ आ रही थी, तभी मोड़ के पास पलट गई. बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान में मदद के लिए गांव के स्थानीय लोगों के साथ पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी भी पहुंचे. हादसे में घायल लोगों में से 7 की हालत गंभीर है. सभी घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
- ये भी पढ़ें: Janjgir Champa Accident: हाइवा और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 की मौत
- ये भी पढ़ें: Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
- ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान
खूनी रविवार साबित हुआ था 21 मई: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या में कमी नहीं आ पा रही है. बीते 21 मई को अलग अलग सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई थी. जशपुर में एनएच 43 पर महुआटोली घुमाइन मोड़ के पास ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. रायपुर बिलासपुर हाईवे पर दूसरा हादसा हुआ, जिसमें धनेली सांकरा के पास एक बड़े वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. उस वक्त बाइक पर एक बच्चा सहित चार लोग सवार थे. इसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक महिला बुरी तरह घायल है. तीसरा हादसा कोरबा में हुआ है, जिसमें बाइक सवार को यात्री बस ने अपनी चपेट में लिया. कटघोरा के कसनिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ. बस और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार बच न सका.
(स्त्रोत-पीटीआई)