रायगढ़: तमनार क्षेत्र के जोबरो गांव की सड़क बारिश के मौसम में जगह-जगह से धंस गई है. सड़क ने हाल ही में हुई निर्माण कार्य की पोल खोल दी है. बारिश के बाद सड़क बड़ी गाड़ियों के चलने योग्य भी नहीं है. बता दें कि इस सड़क पर 2 महीने से निर्माण कार्य चल रहा था. सड़क की मरम्मत का काम अब तक पूरा भी नहीं हो सका था कि सड़क फिर से बदहाल हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला यह एकमात्र रास्ता है. ऐसे में ग्रामीण सड़क की स्थिति को देखकर हताश हो गए हैं. गांव के विकास चौधरी ने बताया कि सड़क एक ओर से धंस चुकी है. आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 30 मई को इस सड़क पर वे दुर्घटना के शिकार भी हुए थे. विकास ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि सड़क में जहां मुरूम डालने की जरूरत थी, वहां चिकनी मिट्टी डाली गई है, जिससे दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
पढ़ें: कोरोना वायरस से BSF जवान की राजधानी में मौत, पत्नी में भी सक्रमण की पुष्टि
निर्माण में हुई भारी लापरवाही
जोबरो गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गौरबहरी से तमनार तक डामर की सड़क बनी है. सड़क के खराब हालत को देखते हुए मरम्मत भी की गई, लेकिन कुछ दिनों में ही सड़क जर्जर हो गई. सड़क बीच से ही आधी हो गई है. सड़क के किनारे मुरूम डालने का काम होना था, लेकिन ठेकेदार ने चिकनी मिट्टी डाल दिया, जिससे इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को बरसात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोड के किनारे मिट्टी कटाव कम होने के लिए ब्रेकेट का कार्य भी होना था, जो कि निर्माण कार्य के समय से अब तक अधूरा पड़ा हुआ है. मिट्टी का बहाव खेत की ओर हो रहा है, जिससे किसान भी परेशान हैं.