ETV Bharat / state

सरकारी को किया किनारे निजी अस्पतालों में इलाज कराने को लग रही भीड़, देखें आंकड़े - रायगढ़ स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ

रायगढ़ में लोग निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड और आयुष्यमान स्वास्थ्य योजना का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने से बच रहे हैं.

लोेग स्मार्ट कार्ड से इलाज कराने निजी अस्पतालों को दे रहे हैं प्राथमिकता
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:39 PM IST

रायगढ़ः भारत सरकार ने गरीब परिवार को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड दिया है. साथ ही छ्त्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत बीमा कार्ड दिया है. जिसका इस्तमाल कर लोग सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं. हालांकि देखा जा रहा है कि सरकारी से अधिक लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.

लोेग स्मार्ट कार्ड से इलाज कराने निजी अस्पतालों को दे रहे हैं प्राथमिकता

जिले में योजनाओं के अंतर्गत लाखों परिवार को फायदा पहुंचाया जा रहा है, लेकिन लोग स्वास्थ्य योजनाओं का इस्तमाल सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पतालों में ज्यादा कर रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में नहीं करते है स्वास्थ्य कार्ड का इस्तेमाल
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.एन केसरी ने ETV भारत को बताया कि जिले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लगभग 3 लाख से भी ज्यादा हेल्थ कार्ड दिया गया है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से ज्यादा बेहतर इलाज मेडिकल कॉलेज और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होता है, लेकिन लोग निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने से बच रहे हैं. जिससे सरकारी अस्पताल के पास बीमा कंपनी से पैसा नहीं मिलता.

आंकड़ें के मुताबिक

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए आंकड़े के मुताबिक जिले में लगभग 3 लाख 64 हजार 773 कार्डधारी हैं. जिनमें से लगभग 2 लाख 96 कार्ड आयुष्मान के तहत और 68 हजार कार्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत हैं.
  • जिले में कुल 27 निजी अस्पताल और 13 सरकारी अस्पताल हैं, जहां आयुष्मान भारत और स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जाता है. यहां कार्ड धारकों को इलाज के दौरान निशुल्क दवा और इलाज होता है.
  • आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से ₹5 लाख रुपए तक का इलाज जबकि स्मार्ट कार्ड से ₹50 हजार रुपए तक का इलाज होता है.
  • रायगढ़ जिले में 2019 में अब तक 32 हजार 942 मरीजों ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराया है और सरकारी अस्पताल में सिर्फ 3 हजार 907 मरीजों ने इलाज कराया है.
  • निजी अस्पताल के 32 करोड़ 17 लाख 6 हजार 333 रुपए बकाया हैं जबकि सरकारी अस्पताल में सिर्फ 1 करोड़ 85 लाख 72 हजार 341 रुपए बकाया हैं.

रायगढ़ः भारत सरकार ने गरीब परिवार को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड दिया है. साथ ही छ्त्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत बीमा कार्ड दिया है. जिसका इस्तमाल कर लोग सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं. हालांकि देखा जा रहा है कि सरकारी से अधिक लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.

लोेग स्मार्ट कार्ड से इलाज कराने निजी अस्पतालों को दे रहे हैं प्राथमिकता

जिले में योजनाओं के अंतर्गत लाखों परिवार को फायदा पहुंचाया जा रहा है, लेकिन लोग स्वास्थ्य योजनाओं का इस्तमाल सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पतालों में ज्यादा कर रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में नहीं करते है स्वास्थ्य कार्ड का इस्तेमाल
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.एन केसरी ने ETV भारत को बताया कि जिले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लगभग 3 लाख से भी ज्यादा हेल्थ कार्ड दिया गया है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से ज्यादा बेहतर इलाज मेडिकल कॉलेज और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होता है, लेकिन लोग निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने से बच रहे हैं. जिससे सरकारी अस्पताल के पास बीमा कंपनी से पैसा नहीं मिलता.

आंकड़ें के मुताबिक

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए आंकड़े के मुताबिक जिले में लगभग 3 लाख 64 हजार 773 कार्डधारी हैं. जिनमें से लगभग 2 लाख 96 कार्ड आयुष्मान के तहत और 68 हजार कार्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत हैं.
  • जिले में कुल 27 निजी अस्पताल और 13 सरकारी अस्पताल हैं, जहां आयुष्मान भारत और स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जाता है. यहां कार्ड धारकों को इलाज के दौरान निशुल्क दवा और इलाज होता है.
  • आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से ₹5 लाख रुपए तक का इलाज जबकि स्मार्ट कार्ड से ₹50 हजार रुपए तक का इलाज होता है.
  • रायगढ़ जिले में 2019 में अब तक 32 हजार 942 मरीजों ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराया है और सरकारी अस्पताल में सिर्फ 3 हजार 907 मरीजों ने इलाज कराया है.
  • निजी अस्पताल के 32 करोड़ 17 लाख 6 हजार 333 रुपए बकाया हैं जबकि सरकारी अस्पताल में सिर्फ 1 करोड़ 85 लाख 72 हजार 341 रुपए बकाया हैं.
Intro: राजगढ़ जिले में आयुष्मान भारत योजना के 2 लाख 96 हजार 138 कार्ड है वही स्मार्ट कार्ड के 68 हजार 635 कार्ड बने हुए हैं। लोगों को गंभीर बीमारी के दौरान निशुल्क इलाज कराने के लिए कार्ड बनाए गए हैं जिसमें लोग काफी लाभान्वित भी हो रहे हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि लोग निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं जबकि सरकारी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने से बच रहे हैं।

byte01 डॉ एसएन केसरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी।


Body: दरअसल रायगढ़ जिले में 27 निजी अस्पताल और 13 सरकारी अस्पताल है जहां आयुष्मान भारत और स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जाता है जहां कार्ड धारकों को इलाज के दौरान निशुल्क दवाई तथा उपचार दिए जाते हैं। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से ₹5 लाख रुपए तक का इलाज जबकि स्मार्ट कार्ड से ₹50 हजार रुपए तक का इलाज होता है। रायगढ़ जिले में 2019 में अब तक 32,942 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से मरीज इलाज करा चुके हैं, जबकि सरकारी अस्पताल में केवल 3907 मरीजों ने इलाज कराएं है। निजी अस्पताल के 32 करोड़ 17 लाख 6 हजार 333 रुपए बकाया है जबकि सरकारी अस्पताल में केवल 1 करोड़ 85 लाख 72 हजार 341 रुपए बकाया है।


Conclusion:निजी अस्पतालों में लोगों की रुचि को लेकर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि निजी अस्पतालों से बेहतर इलाज जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होता है। डॉक्टर और नर्स की कमी के कारण थोड़ा इंतजार करना पड़ता है जबकि निजी अस्पतालों में ऐसा नहीं होता। यही वजह है कि लोग निजी अस्पताल का रुख करते हैं। सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान लोग स्मार्ट कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं जिससे सरकारी अस्पताल के पास बीमा कंपनी से पैसा नहीं मिलता।
Last Updated : Oct 19, 2019, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.