ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना के बाद महंगाई ने किया जीना मुहाल, लगातार बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई परेशानी - कोरोना के बाद महंगाई

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान गरीब, किसान और मजदूर तबके को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं. दैनिक उपयोग की जरूरी सामानों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जिससे आम जनता परेशान हैं.

people facing problem by inflation
कोरोना और महंगाई की मार
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:54 PM IST

रायगढ़: कोरोना महामारी की वजह से लगभग सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं. गरीब, किसान और मजदूर तबके पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. कोरोना के कारण दैनिक जीवन में उपयोगी आवश्यक सामग्रियों की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और बढ़ती महंगाई पर कोई समाधान निकालना चाहिए.

लगातार बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई परेशानी

जरूरी सामान की खरीददारी करने आए लोगों ने बताया कि दाल, चावल, सब्जी से लेकर दैनिक उपयोग की जरूरी चीजों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. थोक विक्रेता बताते हैं कि दैनिक उपयोग के सामानों के दाम 6 महीनों में सबसे ज्यादा बढ़े हैं. कीमतों में 10 से लेकर 100 रुपए से भी ज्यादा की बढ़त हुई है. आलू प्याज जैसे खाद्य सामग्रियों की कीमत 6 महीने में दुगनी हो गई है.

पढ़ें-SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हथकरघा उद्योग पर सियासत, रमन सिंह का बघेल सरकार पर गंभीर आरोप

लगातार बढ़ते दाम लोगों की जेब पर सीधा असर डाल रहे हैं. दुकानों में खरीददारी करने आए लोग बताते हैं कि लॉकडाउन से पहले राशन सामान और दैनिक उपयोग की चीजों की कीमत बजट में थी और काम मिलने के कारण जेब में पैसे भी होते थे, लेकिन अब स्थितियां बदल गई है, रोजगार पूरी तरह से बंद हो गए हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे सामान खरीदना मुश्किल होता जा रहा है.

ट्रांसपोर्टेशन बड़ी समस्या

थोक व्यपारियों के सामने ट्रांसपोर्टेशन की सबसे बड़ी समस्या है. इस दौरान पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्टेशन की कीमत भी बढ़ गई है. लिहाजा इसका असर भी आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जो सामान आयात होता है उनकी कीमतों में ट्रांसपोर्टेशन का भार भी जुड़ जाता है.

मुनाफा भी हुआ कम

खुदरा बिक्री करने वाले दुकानदार बताते हैं कि वे खुद थोक व्यापारियों से महंगे कीमत पर सामान खरीद रहे हैं. इसीलिए अपने ग्राहकों को भी वे महंगा सामान बेच रहे हैं. लेकिन लोग बढ़ी कीमतों के कारण खरीदी कम कर रहे हैं. इससे जो मुनाफा मिलता था वह भी कम हो गया है.

रायगढ़: कोरोना महामारी की वजह से लगभग सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं. गरीब, किसान और मजदूर तबके पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. कोरोना के कारण दैनिक जीवन में उपयोगी आवश्यक सामग्रियों की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और बढ़ती महंगाई पर कोई समाधान निकालना चाहिए.

लगातार बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई परेशानी

जरूरी सामान की खरीददारी करने आए लोगों ने बताया कि दाल, चावल, सब्जी से लेकर दैनिक उपयोग की जरूरी चीजों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. थोक विक्रेता बताते हैं कि दैनिक उपयोग के सामानों के दाम 6 महीनों में सबसे ज्यादा बढ़े हैं. कीमतों में 10 से लेकर 100 रुपए से भी ज्यादा की बढ़त हुई है. आलू प्याज जैसे खाद्य सामग्रियों की कीमत 6 महीने में दुगनी हो गई है.

पढ़ें-SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हथकरघा उद्योग पर सियासत, रमन सिंह का बघेल सरकार पर गंभीर आरोप

लगातार बढ़ते दाम लोगों की जेब पर सीधा असर डाल रहे हैं. दुकानों में खरीददारी करने आए लोग बताते हैं कि लॉकडाउन से पहले राशन सामान और दैनिक उपयोग की चीजों की कीमत बजट में थी और काम मिलने के कारण जेब में पैसे भी होते थे, लेकिन अब स्थितियां बदल गई है, रोजगार पूरी तरह से बंद हो गए हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे सामान खरीदना मुश्किल होता जा रहा है.

ट्रांसपोर्टेशन बड़ी समस्या

थोक व्यपारियों के सामने ट्रांसपोर्टेशन की सबसे बड़ी समस्या है. इस दौरान पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्टेशन की कीमत भी बढ़ गई है. लिहाजा इसका असर भी आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जो सामान आयात होता है उनकी कीमतों में ट्रांसपोर्टेशन का भार भी जुड़ जाता है.

मुनाफा भी हुआ कम

खुदरा बिक्री करने वाले दुकानदार बताते हैं कि वे खुद थोक व्यापारियों से महंगे कीमत पर सामान खरीद रहे हैं. इसीलिए अपने ग्राहकों को भी वे महंगा सामान बेच रहे हैं. लेकिन लोग बढ़ी कीमतों के कारण खरीदी कम कर रहे हैं. इससे जो मुनाफा मिलता था वह भी कम हो गया है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.