रायगढ़ : अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण आम लोगों का काम प्रभावित हो रहा है. वहीं रायगढ़ की बात करें तो तहसील कार्यालय में जमीन संबंधित अनेक फाइल लंबित हैं. यदि राजस्व पटवारियों की यह हड़ताल लंबी चलती है तो और भी सैकड़ों मामले प्रभावित होंगे.
क्या है पटवारियों की मांगें : वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कई आंदोलनों के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने से राजस्व पटवारी संघ में काफी नाराजगी देखी जा रही है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शासन के आश्वासन के बाद 2020 में आंदोलन को स्थगित किया गया था.लेकिन अब तक मांगों पर शासन के विचार नहीं किए जाने पर प्रदेश के पटवारी आक्रोशित हैं. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बार बार आंदोलन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज पटवारियों ने बीते 24 अप्रैल को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था. मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी क्रम में सोमवार से राजस्व पटवारी संघ के नेतृत्व में पटवारी प्रदेश व्यापी हड़ताल पर चले गए हैं.''
- Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
- दिल्ली निकलने से पहले बोले डीके शिवकुमार- मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं धोखा नहीं दूंगा
- रायगढ़ का कॉंस्टेबल बना डिप्टी कलेक्टर
मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोश : रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में पटवारी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संघ के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बार बार आंदोलन के बाद भी पटवारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में राजस्व पटवारी संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पकड़ ली है.