ETV Bharat / state

Raigarh News : मां बाप ने ही बुझाया घर का चिराग, हत्या के बाद एक्सीडेंट की लिखाई थी रिपोर्ट - मां बाप ने ही बुझाया घर का चिराग

रायगढ़ के लैलूंगा में पिता और मां ने मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी.साक्ष्य छिपाने के साथ आरोपियों ने हत्या को एक्सीडेंट का रुप दिया. लेकिन पुलिस की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ. अब दोनों ही आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

Raigarh crime news
माता पिता ने की बेटे की हत्या
author img

By

Published : May 17, 2023, 1:45 PM IST

Updated : May 17, 2023, 4:22 PM IST

रायगढ़ : लैलूंगा थाना के लोहडारानी लकरा टोकरी रोड के पास एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान टेकमणी पैंकरा के तौर पर हुई. जिसकी उम्र 18 साल थी. टेकमणी के मामा ने इस दौरान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भांजा 5 अप्रैल को घर से बाइक लेकर निकला लेकिन नहीं लौटा.6 अप्रैल को जब उसके माता पिता उसे खोजने निकले तो उसका शव माड़ो गुफा के रास्ते में मिला. परिजनों ने इसे एक्सीडेंट बताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन अब पुलिस ने इस एक्सीडेंट के केस से पर्दा उठा दिया है. क्योंकि जिस युवक का शव सड़क पर मिला था.वो एक्सीडेंट नहीं हत्या थी.जिसे युवक के माता पिता ने ही अंजाम दिया था.

कैसे हुई थी वारदात : 5 अप्रैल को युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला जरुर था.लेकिन वापस भी लौटा था. जिससे नाराज होकर युवक की मां ने उसे डांटा. लेकिन टेकमणी उल्टा मां से ही विवाद करने लगा.जब बीच बचाव करने टेकमणी का पिता आया तो उससे भी विवाद होने लगा. आखिरकार पिता ने बेटे को पीटने के लिए डंडा चलाया,जो उसके सिर पर लगा.सिर पर आघात लगने से टेकमणी वहीं लहूलुहान होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

माता पिता ने हत्या को छिपाना चाहा : इस घटना के बाद दोनों ने शव को बोरे में भरकर कच्ची सड़क में ले जाकर फेंक दिया. पास ही मोटरसाइकिल गिरा दी.वहीं डंडे और बोरे को जला दिया. घर पर जो खून बिखरा था उसमें लिपाई पुताई करके मिट्टी को साफ कर दिया.ताकि किसी को पता ना चले.दूसरे दिन कच्ची सड़क में खुद जाकर शव मिलने की बात कही और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

  1. Surguja : अंबिकापुर में कैसे RRR सेंटर हुआ हिट ?
  2. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई से विद्यार्थियों ने क्यों बनाई दूरी ?
  3. Surguja: 11 वर्ष की मासूम के साथ गैंग रेप, आरोपी सलाखों के पीछे

कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस की जांच में मृतक के शरीर में लगे चोट और शरीर की स्थिति देखकर एक्सीडेंट संदेहास्पद प्रतीत हुआ.वहीं जब पीएम रिपोर्ट आई तो मौत का कारण दम घुटने और सिर से अधिक खून बहने का कारण सामने आया.मृतक के घर से घटना स्थल की दूरी भी ज्यादा नहीं थी. जब पुलिस ने घर में जांच की तो उन्हें कई जगहों पर खून के धब्बे मिले. जिसे परिजनों ने मुर्गा का खून बताया.लेकिन सैंपल जांच में खून इंसानी निकला.इन सभी साक्ष्यों को इकट्ठा करके टेकमणी के माता पिता से पूछताछ की गई.जिसमें दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी कुहूरू सिंगार और करमवती पैंकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रायगढ़ : लैलूंगा थाना के लोहडारानी लकरा टोकरी रोड के पास एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान टेकमणी पैंकरा के तौर पर हुई. जिसकी उम्र 18 साल थी. टेकमणी के मामा ने इस दौरान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भांजा 5 अप्रैल को घर से बाइक लेकर निकला लेकिन नहीं लौटा.6 अप्रैल को जब उसके माता पिता उसे खोजने निकले तो उसका शव माड़ो गुफा के रास्ते में मिला. परिजनों ने इसे एक्सीडेंट बताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन अब पुलिस ने इस एक्सीडेंट के केस से पर्दा उठा दिया है. क्योंकि जिस युवक का शव सड़क पर मिला था.वो एक्सीडेंट नहीं हत्या थी.जिसे युवक के माता पिता ने ही अंजाम दिया था.

कैसे हुई थी वारदात : 5 अप्रैल को युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला जरुर था.लेकिन वापस भी लौटा था. जिससे नाराज होकर युवक की मां ने उसे डांटा. लेकिन टेकमणी उल्टा मां से ही विवाद करने लगा.जब बीच बचाव करने टेकमणी का पिता आया तो उससे भी विवाद होने लगा. आखिरकार पिता ने बेटे को पीटने के लिए डंडा चलाया,जो उसके सिर पर लगा.सिर पर आघात लगने से टेकमणी वहीं लहूलुहान होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

माता पिता ने हत्या को छिपाना चाहा : इस घटना के बाद दोनों ने शव को बोरे में भरकर कच्ची सड़क में ले जाकर फेंक दिया. पास ही मोटरसाइकिल गिरा दी.वहीं डंडे और बोरे को जला दिया. घर पर जो खून बिखरा था उसमें लिपाई पुताई करके मिट्टी को साफ कर दिया.ताकि किसी को पता ना चले.दूसरे दिन कच्ची सड़क में खुद जाकर शव मिलने की बात कही और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

  1. Surguja : अंबिकापुर में कैसे RRR सेंटर हुआ हिट ?
  2. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई से विद्यार्थियों ने क्यों बनाई दूरी ?
  3. Surguja: 11 वर्ष की मासूम के साथ गैंग रेप, आरोपी सलाखों के पीछे

कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस की जांच में मृतक के शरीर में लगे चोट और शरीर की स्थिति देखकर एक्सीडेंट संदेहास्पद प्रतीत हुआ.वहीं जब पीएम रिपोर्ट आई तो मौत का कारण दम घुटने और सिर से अधिक खून बहने का कारण सामने आया.मृतक के घर से घटना स्थल की दूरी भी ज्यादा नहीं थी. जब पुलिस ने घर में जांच की तो उन्हें कई जगहों पर खून के धब्बे मिले. जिसे परिजनों ने मुर्गा का खून बताया.लेकिन सैंपल जांच में खून इंसानी निकला.इन सभी साक्ष्यों को इकट्ठा करके टेकमणी के माता पिता से पूछताछ की गई.जिसमें दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी कुहूरू सिंगार और करमवती पैंकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : May 17, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.