रायगढ़: किरोड़ीमल नगर पंचायत स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को किरोड़ीमल नगर पंचायत ने नोटिस भेजा है. यह नोटिस कर्मचारियों के ड्यूटी में जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किए जाने पर प्रबंधन को भेजा गया है. नोटिस में लिखा है कि 'नियमों का पालन करवाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी.'
रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं पावर प्लांट बंद नहीं करने के आदेश के समर्थन में कहा गया कि पावर प्लांट में कम कर्मचारियों की मौजूदगी में काम लिया जा सकता है. लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना हैं. जिंदल प्रबंधन की ओर से नियमों की अनदेखी कर कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है. इसी के विरोध में नगर पंचायत के सीएमओ ने उन्हें पहली बार नोटिस जारी किया है.