रायगढ़: साल भर पहले कलेक्टरी छोड़ राजनिति में आए ओपी चौधरी ने धान खरीदी को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. चौधरी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आसरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि साल भर पहले चुनाव के वक्त सरकार ने गंगाजल हाथ में लेकर धान का समर्थन मूल्य 2500 करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है.
ओपी चौधरी का कहना है कि छोटे किसान अपनी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए धान को मंडी में बेचा करते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने वो भी बंद करा दिया. सरकार के फैसले से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जो छोटे किसान धान बेच रहे हैं वो भी अपराधी हो जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को कभी माफ नहीं करेगी.
सरकार का विरोध करेगी बीजेपी
सरकार बनने से पहले कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी करने की कसम खाई थी और अब उस कसम को भूल कर जनता के साथ धोखा कर रही है. चौधरी का कहना है कि 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी में भाजपा प्रदेश के किसानों के साथ खड़े होकर सरकार का विरोध करेगी.