रायगढ़ : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की. आरोपियों ने लड़के को तब तक पीटा जब तक वो अधमरा नहीं हो गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला चक्रधर नगर क्षेत्र के भगोरा गांव का है, जहां देर रात संजय कुमार राठिया और सुजीत कुमार राठिया ने एक युवक भोलाराम राठिया को घेर लिया और साइकिल चुराने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद घायल को अधमरी अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें : भीमा मंडावी की सुरक्षा में नहीं हुई चूक, कमीशन ने साजिश को भी नकारा
इधर पूरे मामले में रायगढ़ पुलिस का कहना है कि, 'एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार चल रहा है. दोनों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.