रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस को नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. घरघोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर, कोनपारा ग्राम पंचायत के भोम प्रसाद साहू को आरसी सिरप 75 कोरेक्स, प्रतिबंधित दवा के साथ लैलूंगा रोड कोटरीमाल के पास गिरफ्तार किया गया. आरसी सिरप प्रतिबंधित नशीली दवा को जब्त कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.
एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
मामले में 1 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. नशीली दवाओं के सौदागरों ने पूरे शहर में अपना जाल फैला रखा है. घरघोड़ा तहसील के रायकेरा, टेंडा, नवापारा, भेंगारी, रायकेरा, तिलाइपाली, झारियापाली में नशीली दवाई का कारोबार फैला हुआ है. घरघोड़ा थाना ने एसपी संतोष सिंह के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी केके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बता करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि कोरेक्स सिरप और नशीली दवाओं के बड़े रैकेट का जल्द पर्दाफाश करने की कोशिश और जांच तेज कर दिया गया है. अब देखना होगा कि क्षेत्र में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले माफिया पर पुलिस की इस कार्रवाई का क्या असर पड़ता है और इसका मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ में आते हैं या नहीं.
पुलिस की इस कार्रवाई में नव पदस्थ उप निरीक्षक जितेंद्र एसैया, प्राभारी आरक्षक मनोज मरावी, आरक्षक दीपक भगत, नरेंद्र पैकरा, नंदू पैकरा, उद्धव पटेल शामिल रहे.