रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई जिलों में आए दिन सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है. रायगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेज हो गया है. रायगढ़ के ग्रामीण इलाकों से भी तेजी से संक्रमित मरीजों की पहचान होने का सिलसिला चल रहा है. ऐसे में शहरी और ग्रामीण इलाके कंटेनमेंट जोन से भर चुके हैं. कई प्रशासनिक दफ्तरों के कर्माचरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में आरटीपीसीआर, ट्रू-नॉट रैपिड एंटीजन के माध्यम से कोरोना जांच हो रही है.
मरीजों की संख्या के साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन को लेकर बदलाव किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दौर के शुरुआत में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता था. लेकिन अब अधिक मरीजों के मिलने के बाद की इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. यदि किसी एक परिवार के एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद केवल उसी घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
पढ़ें: बीजापुर: पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, घटना में नक्सलियों की संलिप्तता से SP का इंकार
कंटेनमेंट जोन की संख्या
फिलहाल जिले में 189 ऐसे कंटेनमेंट जोन है जहां दर्जनों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुछ गांव ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 40 से 50 है. सरकारी दफ्तर, बैंक, जिला जेल में भी कोरोना वायरस के संक्रमण ने दस्तक दे दी है. शासकीय भवनों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही एक तिहाई कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है.
बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होने से ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, जहां अलग-अलग घर से मरीज मिल रहे हैं. जिले में अब तक मरीजों की संख्या 3329 से अधिक हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1700 से पार हो चुकी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 है. जिसमें से 2 अन्य बीमारियों की वजह से मरे हैं. लेकिन वह भी कोरोना संक्रमित थे.