रायगढ़ : नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अब प्रॉपर्टी टैक्स और यूजर चार्ज व्हाट्सएप पर मैसेज कर घर पहुंच सुविधा ले सकेंगे. निगम प्रशासन ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिसके जरिए लोग निगम दफ्तर में पहुंचे बगैर ही मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज या कॉल कर टैक्स जमा कर सकते हैं.
निगम अब लोगों को संपत्ति कर, समेकित कर, नल टैक्स और यूजर चार्ज चुकाने की सुविधा घर बैठे दे रहा है. इसके लिए अब लोगों को वार्ड कार्यालय में कतार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रायगढ़ नगर निगम प्रदेश का पहला निगम है, जो मोबाइल के माध्यम से मैसेज या कॉल कर अपना टैक्स जमा करने की सुविधा लोगों को दे रहा है. निगम ने एक नंबर 8553525150 भी जारी किया है.
पढ़ें-जयंती: CM भूपेश बघेल और राज्यपाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग निगम के नम्बर पर व्हाट्सएप कर या कॉल कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कोरोना काल और लोगों की लंबी कतार को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है. इसमें कॉल करने या मैसेज करने पर वार्ड के संबंधित कर्मचारी लोगों से सीधा संपर्क करेंगे. शहरवासी इस नंबर पर सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे दोपहर तक कॉल या मैसेज के माध्यम से संपर्क कर सकेंगे. निगम आयुक्त का कहना है कि निगम ने एक नंबर दिया है, जिसमें लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स, नल टैक्स जमा कर सकते हैं. कॉल या मैसेज आने पर संबंधित अधिकारी टैक्स जमा कर लेगा और जो लोग समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करेंगे, उसे निगम पुरस्कृत भी करेगा.