रायगढ़ : निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. लिस्ट से एक ही परिवार के कई लोगों को अलग-अलग वार्ड का मतदाता बना दिया गया है. वहीं कई लोगों के साथ विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर यशवंत कुमार और कई पार्षदों के नाम भी गायब हैं. शहर के 19 वार्डों की मतदाता सूची में सबसे ज्यादा गड़बड़ियां सामने आई है, जिसकी शिकायत आम लोगों के साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी की है.
रायगढ़ नगरी निकाय चुनाव में पहले की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां जनप्रतिनिधियों के लिए सिरदर्द बन गया है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दल के पार्षद इस समस्या को सुलझाने के लिए निर्वाचन शाखा में दावा आपत्ति कर रहे हैं.
पढ़ें : सब्जियों के बढ़ते दामों के लिए मोदी सरकार है जिम्मेदार: रविन्द्र चौबे
अफसरों की फील्ड में जाकर लिस्ट बनाने के बाद भी ऐसी गलतियां होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अंतिम वोटर लिस्ट अक्टूबर की 30 तारीख तक प्रकाशित करने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक लगभग 6000 मतदाताओं का नाम इधर से उधर कर दिया गया है. वहीं गड़बड़ियां सुधारने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मामले में कलेक्टर और एसडीएम को भी इस बात की जानकारी दी गई है. जिसे वे जल्द ही सुधारने की बात कह रहे हैं.