ETV Bharat / state

रायगढ़ में अब तक 64 कोरोना मरीज ठीक, स्वास्थ्य विभाग कोरोना से जंग में जुटा - रायगढ़ न्यूज

रायगढ़ जिले में जनवरी से अब तक कुल 27 हजार 94 लोग दूसरे राज्य और विदेश से लौटे हैं. अभी 10 हजार 109 लोग होम आइसोलेशन में है. जबकि 4899 क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.

Nearly 5000 people in Quarantine Center in raigarh
रायगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 11:05 PM IST

रायगढ़ : जिले में कोरोना वायरस का पहला मरीज 19 मई को लैलूंगा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिला था जो महाराष्ट्र से लौटा था. जिसके बाद 21 जून रविवार तक जिले में 83 मरीज मिल चुके हैं जो प्रवासी मजदूर और अन्य राज्य से लौटे लोग हैं. जिसमें 64 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ाई बरतने से लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था लिहाजा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो गया और अब तक जिले में एक भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है.

रायगढ़ में अब तक 64 कोरोना मरीज ठीक

रायगढ़ जिले के अलग-अलग ब्लॉक के ग्राम पंचायत के शासकीय भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां प्रवासी लोगों को रखा जा रहा है और 14 दिनों के बाद उन्हें 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इस तरह कड़ाई बरतने और क्वॉरेंटाइन का पालन ना करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई.

4,899 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में

रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में कोरोना जांच के लिए लैब बनाया गया है. जहां 1 दिन में लगभग 1,100 सैंपल के परीक्षण होते हैं. इसके लिए विशेष प्रशिक्षित डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. यहां रायगढ़, जांजगीर चांपा, जशपुर, अंबिकापुर-सरगुजा के सैंपल लाकर जांच किए जा रहे हैं. मरीजों के इलाज के लिए 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया है. रायगढ़ जिले में जनवरी से अब तक कुल 27 हजार 94 लोग अन्य राज्य और विदेश से लौटे हैं. अभी 10 हजार 109 लोग का होम आइसोलेशन में है. जबकि 4899 क्वॉरेंटाइन सेंटर में है.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन और कोरोना ने बच्चों को किया प्रभावित, बच्चे हुए चिड़चिड़े

रायगढ़ के मरीजों का इलाज रायगढ़ कोविड अस्पताल, रायपुर एम्स, कोविड अस्पताल बिलासपुर, माना कोविड अस्पताल रायपुर में किया जाता है. इसके अलावा रायगढ़ के कोविड अस्पताल में अंबिकापुर, जशपुर, जांजगीर चांपा के मरीजों का इलाज किया जाता है.

जिले में विकासखंड वार मरीजों की संख्या-

  • सारंगढ़ ब्लॉक में 17 मरीज
  • लैलूंगा ब्लाक में 16 मरीज
  • रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 15 मरीज
  • धरमजयगढ़ में 10 मरीज मिले हैं
  • बरमकेला में 8 मरीज मिले
  • पुसौर में 8 मरीज
  • खरसिया में 7 मरीज मिले
  • घरघोड़ा में 2 मरीज मिल चुके हैं

स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. इससे कोरोना का संक्रमण नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रहेंगे. साथ ही इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए योगा और शुद्ध आहार लेने की सलाह दी जा रही है.

रायगढ़ : जिले में कोरोना वायरस का पहला मरीज 19 मई को लैलूंगा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिला था जो महाराष्ट्र से लौटा था. जिसके बाद 21 जून रविवार तक जिले में 83 मरीज मिल चुके हैं जो प्रवासी मजदूर और अन्य राज्य से लौटे लोग हैं. जिसमें 64 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ाई बरतने से लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था लिहाजा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो गया और अब तक जिले में एक भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है.

रायगढ़ में अब तक 64 कोरोना मरीज ठीक

रायगढ़ जिले के अलग-अलग ब्लॉक के ग्राम पंचायत के शासकीय भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां प्रवासी लोगों को रखा जा रहा है और 14 दिनों के बाद उन्हें 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इस तरह कड़ाई बरतने और क्वॉरेंटाइन का पालन ना करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई.

4,899 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में

रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में कोरोना जांच के लिए लैब बनाया गया है. जहां 1 दिन में लगभग 1,100 सैंपल के परीक्षण होते हैं. इसके लिए विशेष प्रशिक्षित डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. यहां रायगढ़, जांजगीर चांपा, जशपुर, अंबिकापुर-सरगुजा के सैंपल लाकर जांच किए जा रहे हैं. मरीजों के इलाज के लिए 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया है. रायगढ़ जिले में जनवरी से अब तक कुल 27 हजार 94 लोग अन्य राज्य और विदेश से लौटे हैं. अभी 10 हजार 109 लोग का होम आइसोलेशन में है. जबकि 4899 क्वॉरेंटाइन सेंटर में है.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन और कोरोना ने बच्चों को किया प्रभावित, बच्चे हुए चिड़चिड़े

रायगढ़ के मरीजों का इलाज रायगढ़ कोविड अस्पताल, रायपुर एम्स, कोविड अस्पताल बिलासपुर, माना कोविड अस्पताल रायपुर में किया जाता है. इसके अलावा रायगढ़ के कोविड अस्पताल में अंबिकापुर, जशपुर, जांजगीर चांपा के मरीजों का इलाज किया जाता है.

जिले में विकासखंड वार मरीजों की संख्या-

  • सारंगढ़ ब्लॉक में 17 मरीज
  • लैलूंगा ब्लाक में 16 मरीज
  • रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 15 मरीज
  • धरमजयगढ़ में 10 मरीज मिले हैं
  • बरमकेला में 8 मरीज मिले
  • पुसौर में 8 मरीज
  • खरसिया में 7 मरीज मिले
  • घरघोड़ा में 2 मरीज मिल चुके हैं

स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. इससे कोरोना का संक्रमण नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रहेंगे. साथ ही इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए योगा और शुद्ध आहार लेने की सलाह दी जा रही है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.