रायगढ़: शहर के रामलीला मैदान रायगढ़ में 1 से 3 जून तक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का विराट आयोजन होने जा रहा है. जिला प्रशासन के साथ अब विभिन्न समाज के लोग भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं.
समरसता और सौहार्द का बनेगा उदाहरण: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव सामाजिक समरसता और सौहार्द का अनूठा उदाहरण बनने जा रहा है. रायगढ़ की आतिथ्य की वर्षों पुरानी परम्परा भी इस महोत्सव के जरिये बड़े स्तर पर पूरे राज्य को देखने मिलेगा. छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग के तत्वाधान में रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजित किया जा रहा है.
आयोजन में योगदान करने आगे आये सामाजिक संगठन: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन भी रामायण महोत्सव में सहभागिता के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आने लगे हैं. जिसमें लायंस क्लब मिड टाउन, लायंस क्लब प्राइड, रोटरी क्लब ग्रेटर, जेसीआई क्लब, सिंधी समाज, साहू समाज, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, युवा संकल्प, विश्व हिंदू परिषद एवं यादव समाज महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाएंगे. ऐसे में एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सामाजिक सौहार्द अब राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के माध्यम से देखने को मिलेगी.
National Ramayana Festival: कंबोडिया और इंडोनेशिया सहित 12 राज्यों की रामायण मंडलियां देगी प्रस्तुति |
रायगढ़ के आतिथ्य परंपरा की दिखेगी झलक: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन से रायगढ़ के वर्षों पुरानी आतिथ्य परंपरा से लोगों को रूबरू होने का मौका मिलेगा. जो हमेशा से रायगढ़ की पहचान रही है. आतिथ्य के लिए पहचाने जाने वाले रायगढ़ शहर में अथितियों के स्वागत में नाश्ता, पानी, शर्बत की व्यवस्था की जाएगी. शहर के विभिन्न चौक चौराहों में इसकी पूरी व्यवस्था की जायेगी. जैसे हंडी चौक, तोड़ाराम जोगी गार्डन, नटवर स्कूल के पास, घड़ी चौक, गौशाला चौक, पुलिस पेट्रोल पंप पुलिस लाइन, कलेक्टर बंगला के पास, भरत कूप के पास, सत्तीगुड़ी चौक एवं जोहल पैलेस जैसे स्थानों में होगी.