रायगढ़: शहर में डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. स्लम बस्तियों में जागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण करवाया जा रहा है. इसके साथ ही रायगढ़ में नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग की सयुंक्त टीम बनाई गई है. टीम वार्डों का दौरा कर दवा छिड़काव और अन्य कार्यों की निगरानी करेगी.
SPECIAL: सरगुजा में रोजाना 500 लोगों के कोरोना टेस्ट का लक्ष्य, डेंगू-मलेरिया की भी होगी जांच
दरअसल, रायगढ़ शहर में पिछले साल डेंगू ने काफी कहर बरपाया था. इसे देखते हुए इस बार शुरुआत से ही प्रशासनिक टीम अलर्ट हो गई है. कलेक्टर के निर्देश पर एक सयुंक्त टीम बनाई गई है. रायगढ़ नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने बताया कि टीम ने शहर का दौरा कर डेंगू से बचाव के लिए कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया है.
रायगढ़ में फैला डेंगू का दंश, 3 महीने में 200 के पार हुई मरीजों की संख्या
डेंगू संक्रमण को लेकर इस साल नगर निगम अलर्ट
बता दें कि टीम को छिड़काव के लिए दवा की पहली खेप उपलब्ध कराई गई है. पिछले साल की बात करें, तो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 200 से अधिक थे, लेकिन इस साल निगम पहले से सजग नजर आ रहा है. अब देखना है कि प्रशासन की इस पहल का कितना असर होता है. फिलहाल जिला डेंगू मुक्त है और यहां एक भी केस इसका नहीं है.