ETV Bharat / state

माउंट आइसलैंड की चोटी पर तिरंगा लहराकर लौटी रायगढ़ की बेटी - रायगढ़

पर्वतारोही याशी जैन नेपाल के माउंट आइसलैंड पीक फतह कर अपने घर लौटी. रायगढ़ रेलवे स्टेशन में परिजनों और करीबियों ने याशी का स्वागत किया.

Mountaineer Yashi Jain returned raigarh
पर्वतारोही याशी जैन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 6:02 PM IST

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ और पूरे देश का मान बढ़ाने वाली पर्वतारोही याशी जैन नेपाल के माउंट आइसलैंड पीक पर तिरंगा लहराकर रायगढ़ लौटी. रायगढ़ रेलवे स्टेशन में परिजन और करीबियों ने याशी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी.

याशी जैन नेपाल के माउंट आइसलैंड पीक पर तिरंगा लहराकर रायगढ़ लौटी

याशी जैन ने नेपाल में स्थित पर्वत माउंट आइसलैंड पीक पर 11 जनवरी 2020 को तिरंगा लहराया था. बता दें कि माउंट आइसलैंड पीक की ऊंचाई 6189 मीटर है. याशी के घर वापस लौटने से परिवार में खुशी का माहौल है.

'माउंट एवरेस्ट करना है फतह'

इससे पहले याशी ने यूरोप के माउंट एलब्रुस पर भी चढ़ाई की है. जिसकी ऊंचाई लगभग 5642 मीटर है. याशी ने बताया कि 'अब आगे वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहती हैं. साथ ही समाज को यह संदेश देना चाहती हैं कि बेटियों को पढ़ने और हर काम के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए'.

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ और पूरे देश का मान बढ़ाने वाली पर्वतारोही याशी जैन नेपाल के माउंट आइसलैंड पीक पर तिरंगा लहराकर रायगढ़ लौटी. रायगढ़ रेलवे स्टेशन में परिजन और करीबियों ने याशी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी.

याशी जैन नेपाल के माउंट आइसलैंड पीक पर तिरंगा लहराकर रायगढ़ लौटी

याशी जैन ने नेपाल में स्थित पर्वत माउंट आइसलैंड पीक पर 11 जनवरी 2020 को तिरंगा लहराया था. बता दें कि माउंट आइसलैंड पीक की ऊंचाई 6189 मीटर है. याशी के घर वापस लौटने से परिवार में खुशी का माहौल है.

'माउंट एवरेस्ट करना है फतह'

इससे पहले याशी ने यूरोप के माउंट एलब्रुस पर भी चढ़ाई की है. जिसकी ऊंचाई लगभग 5642 मीटर है. याशी ने बताया कि 'अब आगे वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहती हैं. साथ ही समाज को यह संदेश देना चाहती हैं कि बेटियों को पढ़ने और हर काम के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए'.

Intro:छत्तीसगढ़ और रायगढ़ का मान बढ़ाने वाली पर्वतारोही याशी जैन नेपाल के माउंट आइसलैंड पीक पर तिरंगा लहराकर रायगढ़ लौटी। रायगढ रेल्वे स्टेशन पर परिजन और उनके करीबियों ने शुभकामनायें दी ।

Byte 01 याशी जैन, पर्वतारोहीBody: याशी जैन ने नेपाल में स्थित पर्वत माउंट आइसलैंड पीक पर दिनांक 11/01/ 2020 को तिरंगा लहराया था। बता दें कि माउंट आइसलैंड पीक की ऊंचाई 6189 मीटर है । बता दें जब याशी वापस लौटी तब परिवार में खुशी का माहौल है। इससे पहले उन्होंने यूरोप के माउंट एलब्रुस की चढ़ाई की है जिसकी ऊंचाई लगभग 5642 मीटर है। याशी ने बताया कि अब आगे वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहती है, साथ ही समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि बेटियों को पढ़ने और हर काम के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।


Byte 01 याशी जैन, पर्वतारोहीConclusion:
Last Updated : Jan 20, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.