बिलासपुर : हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला ने अपने बच्चों से कोर्ट परिसर में मिलने की अपील की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में बच्चे से मिलने से उस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
ओडिशा की रहने वाली महिला ने रायगढ़ के रहने वाले शिवम मिश्रा से शादी की थी, जिसके बाद अपने ही पति की हत्या के आरोप में महिला जेल में कैद है. महिला ने जेल में रहते हुए बच्चों से रायगढ़ कोर्ट में मिलने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए बच्चे को उनके पालकों की उपस्थिति में मिलने की अनुमति दे दी थी. महिला ने दोबारा कोर्ट परिसर में बच्चे से मिलने की इच्छा जाहिर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
पढ़ें : अंतागढ़ टेपकांड: वॉइस सैंपल देने एसआईटी ऑफिस पहुंचे मंतूराम
निचली कोर्ट में अपील खारिज होने के बाद महिला ने हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट की एकल पीठ ने की थी और बच्चे को कोर्ट परिसर में मिलने पर मानसिक रुप से बुरा प्रभाव पड़ने की बात कहते हुए खारिज कर दिया है.