रायगढ़: रायगढ़ नगर पालिका निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत "मोर मकान मोर आस" शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 18 से 22 अप्रैल तक रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नगर पालिका निगम कार्यालय में ही लगेगा. इस दौरान न्यूनतम शुल्क 100 रुपए देकर हितग्राही आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. शिविर के दौरान ही आवेदन पत्र को भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा भी कर सकते हैं. शिविर में 2015 से पहले किराए में रहने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते हैं. शिविर आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जोकि शाम 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय में संचालित होता रहा.
लोगों में दिखा उत्साह: इस मामले में मीडिया से बात करते हुए जानकी अमृत काटजू ने बताया कि, पूर्व में भी निगम प्रशासन ने इस योजना के मकानों को आबंटित करने का प्रयास किया गया था. लेकिन हितग्राही रुचि नहीं ले रहे थे. ऐसे में हमने एक योजना बनाकर शासन के पास भेजी. वहां से स्वीकृति मिलने पर दोबारा से नियमानुसार आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.अब योजना के अनुसार लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है. हम नियम बद्ध तरीके से हितग्राहियों को खाली मकान आबंटित करने जा रहे है. इस योजना में हितग्राहियों की सुविधानुसार आबंटित मकान के पैसे किस्तों में लिए जा सकेंगे.