ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - रिमांड

रायगढ़ (Raigarh) में मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर जा रही महिला से छेड़छाड़ (molesting woman) का मामला सामने आया है. वहींं, मामले में पुलिस (Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested ) कर लिया है.

molesting a woman going on a morning walk
मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से छेड़छाड़
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 3:39 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर जा रही महिला से छेड़छाड़ (molesting woman)का मामला सामने आया है. वहींं, मामले में पुलिस (Police)ने एक आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested ) कर लिया है. दरअसल, थाना कोतवाली में महिला द्वारा कोतरारोड़ दशरथ पान ठेला में रहने वाले विवेक यादव द्वारा छेड़खानी और मारपीट की धमकी दिये जाने का मामला दर्ज कराया गया है.

कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता के लिखित आवेदन पर महिला विवेचक प्रधान आरक्षक समुंद रनकर द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(घ), 506 भादवि का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मामला दर्ज के बाद तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर (Police station incharge Kotwali Inspector Manish Nagar), हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी के लिये रवाना हुये.जिसके बाद आरोपी को कोतरारोड़ क्षेत्र (Kotrarod area) से गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

बेमेतरा महिलाओं के लिए असुरक्षित, नहीं थम रहे रेप और अनाचार के मामले

मॉर्निंग वॉक के दौरान की छेड़खानी

वहीं, पूछताछ के दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि हर दिन के तरह वो गुरुवार को भी अपनी बेटी के साथ सुबह 6 बजे मार्निंग वाक पर जयसिंग तालाब गई थी. वहां पहले से कोतरारोड़ में रहने वाला विवेक यादव टहल रहा था, जो उन्हें देखकर गंदे इशारे करने लगा. जब महिला ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया तो आरोपी ने महिला का हाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर रोज छेड़खानी करूंगा और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक आरोपी ने महिला को दे डाला.

कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार

इधर, महिला के रिपोर्ट दर्ज होने के महज कुछ घंटों बाद कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) आरोपी विवेक यादव को गिरफ्तार कर रिमांड (Remand) पर भेज दिया है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर जा रही महिला से छेड़छाड़ (molesting woman)का मामला सामने आया है. वहींं, मामले में पुलिस (Police)ने एक आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested ) कर लिया है. दरअसल, थाना कोतवाली में महिला द्वारा कोतरारोड़ दशरथ पान ठेला में रहने वाले विवेक यादव द्वारा छेड़खानी और मारपीट की धमकी दिये जाने का मामला दर्ज कराया गया है.

कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता के लिखित आवेदन पर महिला विवेचक प्रधान आरक्षक समुंद रनकर द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(घ), 506 भादवि का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मामला दर्ज के बाद तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर (Police station incharge Kotwali Inspector Manish Nagar), हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी के लिये रवाना हुये.जिसके बाद आरोपी को कोतरारोड़ क्षेत्र (Kotrarod area) से गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

बेमेतरा महिलाओं के लिए असुरक्षित, नहीं थम रहे रेप और अनाचार के मामले

मॉर्निंग वॉक के दौरान की छेड़खानी

वहीं, पूछताछ के दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि हर दिन के तरह वो गुरुवार को भी अपनी बेटी के साथ सुबह 6 बजे मार्निंग वाक पर जयसिंग तालाब गई थी. वहां पहले से कोतरारोड़ में रहने वाला विवेक यादव टहल रहा था, जो उन्हें देखकर गंदे इशारे करने लगा. जब महिला ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया तो आरोपी ने महिला का हाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर रोज छेड़खानी करूंगा और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक आरोपी ने महिला को दे डाला.

कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार

इधर, महिला के रिपोर्ट दर्ज होने के महज कुछ घंटों बाद कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) आरोपी विवेक यादव को गिरफ्तार कर रिमांड (Remand) पर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.