ETV Bharat / state

रायगढ़: नगर सैनिक संघ का राज्यपाल के नाम ज्ञापन, दुर्ग आत्महत्या मामले में जल्द कार्रवाई की मांग

शनिवार को शहर के नगर सैनिक संघ (होम गार्ड) ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नगर सैनिकों ने दुर्ग में एक होम गार्ड के आत्महत्या के मामले को लेकर जल्द जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted in the name of Governor
ज्ञापन देने पहुंचे नगर सैनिक
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:42 PM IST

रायगढ़: नगर सैनिक संघ ने शनिवार को जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. छोटे-छोटे बच्चों समेत महिला और पुरुष नगर सैनिक (होम गार्ड) के जवान ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. नगर सैनिक संघ का कहना है कि 11 अगस्त 2020 को राजेश तुरतुरिया नाम के नगर सैनिक ने दुर्ग में आत्महत्या कर ली थी. जिसके पीछे उसने सुसाइड नोट में उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. मौत के 2 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी के विरोध में नगर सैनिकों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन देने पहुंचे नगर सैनिक

ये है पूरा मामला

नगर सैनिक संघ का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित करने की लगातार शिकायतों के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी जांच या उचित कार्रवाई नहीं करता. इससे नगर सैनिकों का मनोबल कम होता है. यही कारण रहा कि 11 अगस्त को दुर्ग में एक नगर सैनिक के जवान ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में जिन लोगों के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, अभी तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में नगर सैनिक के जवान आहत हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं.

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति गिरफ्तार, हथेली पर लिखी थी मृतका ने प्रताड़ना की दास्तां

अधिकारी ने दिया भरोसा

अतिरिक्त कलेक्टर ने नगर सैनिकों से ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उच्च स्तर पर आवेदन भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला दुर्ग जिले का है, लिहाजा वे केवल आवेदन ही प्रेषित कर सकते हैं. इसके आगे कुछ भी करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. फिर भी उन्होंने नगर सैनिकों को आश्वस्त किया है कि मामले में उचित जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

रायगढ़: नगर सैनिक संघ ने शनिवार को जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. छोटे-छोटे बच्चों समेत महिला और पुरुष नगर सैनिक (होम गार्ड) के जवान ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. नगर सैनिक संघ का कहना है कि 11 अगस्त 2020 को राजेश तुरतुरिया नाम के नगर सैनिक ने दुर्ग में आत्महत्या कर ली थी. जिसके पीछे उसने सुसाइड नोट में उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. मौत के 2 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी के विरोध में नगर सैनिकों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन देने पहुंचे नगर सैनिक

ये है पूरा मामला

नगर सैनिक संघ का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित करने की लगातार शिकायतों के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी जांच या उचित कार्रवाई नहीं करता. इससे नगर सैनिकों का मनोबल कम होता है. यही कारण रहा कि 11 अगस्त को दुर्ग में एक नगर सैनिक के जवान ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में जिन लोगों के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, अभी तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में नगर सैनिक के जवान आहत हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं.

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति गिरफ्तार, हथेली पर लिखी थी मृतका ने प्रताड़ना की दास्तां

अधिकारी ने दिया भरोसा

अतिरिक्त कलेक्टर ने नगर सैनिकों से ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उच्च स्तर पर आवेदन भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला दुर्ग जिले का है, लिहाजा वे केवल आवेदन ही प्रेषित कर सकते हैं. इसके आगे कुछ भी करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. फिर भी उन्होंने नगर सैनिकों को आश्वस्त किया है कि मामले में उचित जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.