रायगढ़ः जिले के स्कूलो में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर विद्या मितान संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विद्या मितान संघ का आरोप है कि 31 जुलाई तक भर्ती होनी थी, लेकिन विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से भर्ती प्रक्रिया की तारीख आगे बढ़ गई.
सुस्त रवैए से उम्मीदवार हैं परेशान
विद्या मितान संघ के शिक्षकों का कहना है कि, शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों में अतिथि शिक्षकों कि नियुक्ति होनी थी. इसके लिए सैकड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे. आवेदन के आधार पर 31 जुलाई तक शिक्षकों की भर्ती होनी थी. लेकिन स्कूल शिक्षा सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी भर्ती नहीं हुई है. इस कारण विद्या मितान संघ ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा.
जिला शिक्षा अधिकारी मामले पर कहां
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षा विभाग अन्य कार्यों में व्यस्त है. इस कारण से गेस्ट शिक्षक के लिए आए आवेदनों पर समय नहीं निकाल पा रहा है. यही वजह है कि शिक्षकों के नियुक्ति में देर हुई है. लेकिन जल्द ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी. इसमें उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पहले से कार्यरत हो.