रायगढ़: बगैर अनुमति के बोरवेल खनन करते वक्त करंट की चपेट में आने से बोरवेल कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सारंगढ़ थाने क्षेत्र के मठपारा में शैलेष कुमार यादव के घर बोर खनन किया जा रहा था. इस दौरान 22 किलोवॉट बिजली की तार के संपर्क में आने से कर्मचारी सुनील यादव की मौत हो गई. करंट का झटका इतना तेज था कि युवक वहीं पर गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि बोर खनन के लिए अनुविभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी.
पढ़ें:हमारी अपील ला रही रंग, बाजार पहुंच सीएम बघेल ने खुद खरीदे मिट्टी के दीये
मामले में सारंगढ़ एसडीओपी ने इसकी कोई जानकारी न होने की बात कहते हुए घटना की जांच करने की बात कही है.