ETV Bharat / state

'गणेश' ने ली एक और जान, ट्रक में सो रहे ड्राइवर को मार डाला - धरमजयगढ़

ट्रेलर में सो रहे ड्राइवर को एक हाथी ने अपनी सूंड से खींचकर बाहर निकाला और सड़क किनारे जंगल में कुछ दूरी पर ले जाकर उसे मार डाला. 15 दिनों के भीतर एक ही हाथी ने ये दूसरी जान ले ली है.

गणेश हाथी
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:13 PM IST

रायगढ़: धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में ट्रेलर में सो रहे ड्राइवर की एक हाथी ने जान ले ली. वहीं ट्रेलर में मौजूद कंडक्टर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

'गणेश' ने ली एक और जान, ट्रक में सो रहे ड्राइवर को मार डाला

हादसे के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल का मुआयना कर मृतक के परिजनों को शासन से मिलने वाली तत्कालिक राहत के रूप में 25 हजार रुपये नकद राशि दी है.

ट्रक से निकालकर की हत्या
घटना सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे की बताई जी रही है. बताया जा रहा है कि पंचर ट्रेलर को खड़ा कर ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी में ही सो रहे थे, तभी क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के दल से एक हाथी निकलकर आया और अपनी सूंड से खींचकर गाड़ी में सो रहे ट्रक ड्राइवर सोहेन को बाहर निकाल लिया और पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी.

हादसे में कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हलांकि किसी तरह से भागकर कंडक्टर ने अपनी जान बचाई. धरमजयगढ़ वन क्षेत्र में "आपरेशन गणेश" के बाद बौखलाए जंगली हाथी गणेश ने दूसरी जान ले ली है. आज से करीब 14 दिन पहले छाल वन क्षेत्र के लामिखार में एक बाइक सवार युवक को गणेश हाथी ने मौत के मौत घाट उतार दिया था.

रायगढ़: धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में ट्रेलर में सो रहे ड्राइवर की एक हाथी ने जान ले ली. वहीं ट्रेलर में मौजूद कंडक्टर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

'गणेश' ने ली एक और जान, ट्रक में सो रहे ड्राइवर को मार डाला

हादसे के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल का मुआयना कर मृतक के परिजनों को शासन से मिलने वाली तत्कालिक राहत के रूप में 25 हजार रुपये नकद राशि दी है.

ट्रक से निकालकर की हत्या
घटना सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे की बताई जी रही है. बताया जा रहा है कि पंचर ट्रेलर को खड़ा कर ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी में ही सो रहे थे, तभी क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के दल से एक हाथी निकलकर आया और अपनी सूंड से खींचकर गाड़ी में सो रहे ट्रक ड्राइवर सोहेन को बाहर निकाल लिया और पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी.

हादसे में कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हलांकि किसी तरह से भागकर कंडक्टर ने अपनी जान बचाई. धरमजयगढ़ वन क्षेत्र में "आपरेशन गणेश" के बाद बौखलाए जंगली हाथी गणेश ने दूसरी जान ले ली है. आज से करीब 14 दिन पहले छाल वन क्षेत्र के लामिखार में एक बाइक सवार युवक को गणेश हाथी ने मौत के मौत घाट उतार दिया था.

Intro:सोमवार की सुबह धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी ने एक ट्रक चालक की जान ले ली दरअसल घटना धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल थाना अंतर्गत हुआ। जब ट्रक चालक ट्रक में सो रहा था तभी हाथी ने ट्रक के शीशे तोड़कर सूंड से खींच लिया और जमीन में पटक के उसकी जान ले ली

Byte01 सहचालकBody: धरमजयगढ़ क्षेत्र में "आपरेशन गणेश" के बाद बौखलाए जंगली हाथी गणेश ने दूसरी जान,ले ली आज से करीब 14 दिन पहले छाल क्षेत्र के लामिखार में एक बाईक सवार युवक को गणेश हाँथी ने मौत ने मौत के घाट उतार दिया था,और आज फिर खड़ी ट्रेलर का कांच तोड़ एक ड्राइवर को पटककर मार डाला है ।
धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र में आज तड़के सुबह करीब 5:00 बजे छाल घरघोड़ा मुख्यमार्ग पर ग्राम बोजिया के समीप मुख्य मार्ग में पंचर टेलर को खड़ी कर चालक और सह चालक रात को गाड़ी में ही सो रहे थे तभी क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के दल में से एक आक्रामक हाथी ने गाड़ी में सो रहे ट्रक चालक सोहेन को ट्रेलर के सामने का शीशा तोड़ खींचकर निकाल लिया और सड़क किनारे जंगल में कुछ दूरी पर ले जाकर पटक-पटक कर मार डाला वहीं ट्रक का सहचालक बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई, भागने के दौरान उसके हाथ और पांव में चोंटे आई हैं,। सुबह होते ही घटना की जानकारी छाल पुलिस व् वन अमला को हुई । खबर पर पहुंची पुलिस मृतक ड्राइवर एवं घायल खलासी को अस्पताल पहुंचाने तथा आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है आपको बता दें उपरोक्त वाहन कोयला परिवहन में लगा हुआ था तथा पांडे ट्रांसपोर्ट शक्ति का वाहन बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौका मुआयना कर मृतक के परिजनों को शासन से मिलने वाली तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए नगद दिया गया ।
Conclusion:
ट्रक के सहचालक ने बताया कि रात के समय वे लोग कोयला खाली करके वापस लौट रहे थे तभी आगे का पहिया पंचर हो गया जिसके बाद ट्रक को जंगल में ही खड़ा करके उसमें सो रहे थे तभी हाथी ने आकर चालक की जान ले ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.