रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बुधवार को एक ओवरलोडेड मालगाड़ी रेलवे स्टेशन की शेड तोड़ती हुई तेजी से प्लेटफार्म से निकल गई. इस दौरान स्टेशन में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.
मालगाड़ी में पारादीप बंदरगाह से पेट्रोलियम पदार्थ लेकर जा रही थी. मालगाड़ी में करीब 500-500 किलो की बोरियों में पेट्रोलियम पदार्थ भरकर रखा गया था. जब मालगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरी थी ओवरलोडिंग के कारण वो शेड से टकरा गई, जिससे शेड टूट गया. हादसे के बाद मालगाड़ी को रोका गया और देर रात शेड को खोलकर फंसी मालगाड़ी को निकाला गया.