रायगढ़: प्रदेशभर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की सूची जारी हुई है. जहां रायगढ़ शहर के लिए अध्यक्ष पद पर अनिल शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष के लिए अरुण मालाकार को नियुक्त किया गया है.
बता दें कि अरुण मालाकार इससे पहले भी ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. अनिल शुक्ला को पहली बार शहर कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले जयंत ठेठवार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष थे, जिन्हें निगम चुनाव के बाद रायगढ़ नगर निगम का सभापति बनाया गया.
![List of state congress executive released](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6447256_image.jpg)
![List of state congress executive released](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6447256_img.jpg)