रायगढ़: वीर जवान गीताराम राठिया शानिवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. शहीद जवान गीता राम राठिया का पार्थिव शरीर सोमवार को रायगढ़ पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को रायगढ़ शहर के विनोबा नगर लाया गया, जहां लोगों ने अंतिम दर्शन किए. इसके बाद शहीद के शव को पैतृक गांव सिंघनपुर ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
शहीद जवान को देखने और अंतिम विदाई देने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. राजकीय सम्मान के साथ और नम आंखों से वीर जवान गीताराम रठिया को विदाई दी गई. शनिवार को सुकमा में कोराजडोंगरी के चिंतागुफा के पास नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे.